Fog Lamps: घने कोहरे के बीच किस तरह कारगर हैं फॉग लैंप्स, जानें कारण

आज आपके मतलब की खबर में हम आपको बताएंगे फॉग लैंप्स के बारे में, बेशक ये एक बहुत अनकॉमन सा मुद्दा है लेकिन इसकी अहमियत कितनी है ये आज आप जान जाएंगे।

Fog Lamps: घने कोहरे के बीच किस तरह कारगर हैं फॉग लैंप्स, जानें कारण

Fog Lamps: देश में सर्दियों का मौसम आ चुका है और पूरे भारत में इन दिनों घना कोहरा (dense fog)छाया हुआ है। ऐसे में दो पहिया वाहन हो या चार पहिया, हर तरह के वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी सिलसिले में आज आपके ‘खबर काम की’ में हम आपको बताएंगे फॉग लैंप्स (Fog Lamps) के बारे में, बेशक ये एक बहुत अनकॉमन सा मुद्दा है लेकिन इसकी अहमियत कितनी है ये आज आप जान जाएंगे। साथ ही साथ ये भी जानेंगे की ये कारगर कितना है, कैसे आप इसकी मदद से घनें कोहरे में अपने वाहन को आसानी से चला सकते हैं। 

थोड़ी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी

भारत में आजकल शीतलहर (cold wave) लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ी है। ऐसे में टू-व्हीलर हो या फोर-व्हीलर गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। क्योंकि ज़रा सी लापरवाही जानलेवा बन सकती है। अगर आप फोर-व्हीलर्स से चलते हैं तो आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आपकी कार में फॉग लैंप्स हों, आइये जानते हैं कि कोहरे के दौरान फॉग लाइट (fog light) क्यों जरूरी है। इससे कार चलाते वक्त आपको क्या फायदा मिलता है। 

कोहरे की वजह से बढ़ जाती है सड़क दुर्घटनाएं 

आपने अक्सर ही नोटिस किया होगा कि सर्दियों में कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बहुत होती हैं। वजह साफ है, विजिबिलिटी (visibility) की वजह से ऐसा होता है। एक आंकड़े के मुताबिक गर्मियों की तुलना में सर्दियों में एक्सीडेंट होने का ग्राफ ऊपर ही रहता है। ऐसे में गाड़ियों में लगी नॉर्मल लाइटों की बीम काम नहीं आती है।  इस समय एक चालक को सबसे ज्यादा जरूरत फॉग लाइट की ही पड़ती है। फॉग लाइट की बीम नार्मल बीम से काफी ज्यादा होती है जो एक वाहन चालक के देखने के विज़न को कुछ दूर तक बढ़ा देती है, साथ ही साथ ये धुंध को काटने में भी काफी कारगर है। आप इसकी अहमियत इसी से समझिए की दुनिया के कई देशों में कार और टू-व्हीलर्स में सर्दी के मौसम में अगर आप फॉग लैंप नहीं इस्तेमाल करते हैं तो आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। 

कोहरे में तेज गति से वाहन चलाने से बचें

अब ये जान लीजिए की घने कोहरे में आपको किन बातों का ध्यान रखना है। कोहरे में तेज गति से वाहन चलाने से बचें और अपनी ही लेन में गाड़ी चलाएं। अगर आप बार-बार लेने बदलेंगे तो पीछे से आने वाली गाड़ी को कनफ्यूज़न हो सकती है, ऐसे में हादसा होने के संभावना बढ़ जाएंगी। घने कोहरे में हेडलाइट को हाई-बीम पर रखना काफी खतरनाक हो सकता है। क्योंकि हाई-बीम पर लाइट फैल जाती है और कोहरे में वाहन चलाते समय हाई-बीम पर लाइट रखने से सामने कुछ भी दिखाई नहीं देता है। ऐसे में हेडलाइट को लो-बीम पर रखना ही बेहतर होता है। तो ये कुछ एक बातें थीं जिन्हे ध्यान में रखकर ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए आप सुरक्षित ढंग से गाड़ी चला सकते हैं।