Jamshedpur Accident: जमशेदपुर में डिवाइडर से टकराई कार, 6 लोगों की मौत
झारखंड के जमशेदपुर में पिकनिक मनाने जा रहे 8 लोगों की कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा इतना भयावह था कि उनमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Jamshedpur Accident: नये साल के पहले दिन झारखंड के जमशेदपुर में एक भयानक हादसा हो गया है। यहां एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई, वहीं इस हादसें में 6 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कार में 8 लोग सवार थे। लेकिन यह सड़क दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक शख्स ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
पिकनिक मनाने जा रहे थे
जमशेदपुर पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग कहीं पिकनिक मनाने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही ये हादसा हो गया। पुलिस ने आगे बताया कि सुबह करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली कि बिष्टुपुर के सर्किट हाउस इलाके में स्थित साई मंदिर गोल चक्कर के पास एक भीषण हादसा हो गया। पुलिस जांच में पता चला कि एक्सीडेंट में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
जबिक शुभम कुमार, मोनू मेहतो, छोटू यादव, सूरज कुमार और हेमंत कुमार ने हादसा होते ही दम तोड़ दिया था। वहीं उनमें से अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल पड़ा था। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसने दम तोड़ दिया। बाकी दो व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।
हादसे की आवाज से डर गये लोग
बता दें कि ये सभी लोग इंडिगो कार में सवार थे। और नया साल सेलिब्रेट करने के लिए सभी कहीं पिकनिक पर जा रहे थे। इस दौरान जब वे मरीन ड्राइव की ओर आ रहे थे तो अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई। और अनियंत्रित होकर कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई। आस पास के लोगों ने बताया कि हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि वो सब काफी डर गये। पास में रहने वाले लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक कार के चिथड़े उड़े हुए थे।