CUET UG 2024 Exam: क्या CUET Exam से मिलती है नौकरी की गारंटी, क्या है इसके पीछ का सच !

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी परीक्षा 2024 के लिए हाल ही में आवेदन पूरे हुए हैं। इस एग्जाम के इंपॉर्टेंस को देखते हुए कई बार आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ाई गई। ऐसा अनुमान है कि इस बार सीयूईटी यूजी परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। नीट (NEET) और जेईई (JEE) की ही तरह ये टोटल नंबर ऑफ कैंडिडेट्स के लिहाज से देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक बन गई है।

CUET UG 2024 Exam: क्या  CUET Exam से मिलती है नौकरी की गारंटी, क्या है इसके पीछ का सच !

CUET UG 2024 Exam: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी परीक्षा 2024 के लिए हाल ही में आवेदन पूरे हुए हैं। इस एग्जाम के इंपॉर्टेंस को देखते हुए कई बार आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ाई गई। ऐसा अनुमान है कि इस बार सीयूईटी यूजी परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। नीट (NEET) और जेईई (JEE) की ही तरह ये टोटल नंबर ऑफ कैंडिडेट्स के लिहाज से देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक बन गई है। इस परीक्षा का आयोजन एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करेगी। इसकी शुरुआत साल 2022 में हुई और तब से लेकर अभी तक हर साल इसका आयोजन किया जाता है। इसी वजह से ये देश का सबसे बड़ा यूजी एंट्रेंस एग्जाम बन चुका है। देश की टॉप यूनिवर्सिटी या कॉलेज में इस यूजी परीक्षा से प्रवेश मिलता है। ये एक कॉमन प्लेटफॉर्म है जिसमें शामिल होकर आप 250 से ज्यादा सेंट्रल, प्राइवेट, स्टेट और डीम्ड यूनिवर्सिटीज के बैचलर्स कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। आज मतलब की खबर में हम आपको इस परीक्षा से जुड़े  कुछ एक बातें आपके साथ साझा करेंगे और इसके प्रॉसेस से लेकर इसके फायदे के बारे में भी बात करेंगे साथ ही इसके कुछ अहम पहलुओं को भी समझेंगे। 

500 केंद्रों पर होगा सीयूईटी यूजी एग्जाम

सीयूईटी यूजी एग्जाम का आयोजन  इस बार करीब देश के 500 केंद्रों पर होगा। ये एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है जो इस साल से हाइब्रिड मोड में होगा। इतना ही नहीं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से परीक्षा आयोजित होगी। जिन सब्जेक्टस के लिए ज्यादा आवेदन आएंगे, उनका आयोजन ऑफलाइन किया जाएगा और जिन सब्जेक्टस के लिए कम एप्लीकेशन आएंगे उनका आयोजन ऑनलाइन होगा। जहां तक ये सवाल है कि ये परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं या दो बार दे सकते हैं तो इसका जवाब है कि हां आप जितनी बार चाहें ये एग्जाम दे सकते हैं। नंबर ऑफ अटेम्प्ट्स की कोई सीमा फिलहाल तो तय नहीं की गई है। हालांकि दोबारा परीक्षा के लिए आपको फिर एक साल का इंतजार करना होगा। ऑफलाइन मोड इसलिए दिया गया है क्योंकि ऑफलाइन एग्जाम से उन कैंडिडेट्स को फायदा होगा जो दूर-दराज या ग्रामीण इलाकों के हैं। ऐसे कैंडिडेट्स को सीबीटी मोड में परीक्षा देने के लिए किसी बड़े शहर का रुख करना पड़ता है क्योंकि छोटे शहरों में कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पातीं। ऐसे में उन्हें कभी-कभी काफी दूर ट्रैवल करके जाना होता है जो हर कैंडिडेट के लिए पॉसिबल नहीं हो पाता। 

सीयूईटी का एप्लीकेशन भरने के लिए ये है प्रॉसेस

चलिए अब जान लेते हैं इसका प्रॉसेस क्या होगा- सीयूईटी का एप्लीकेशन भरने के साथ ही आपको अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी का एप्लीकेशन फॉर्म भी भरना हाोगा। यहां प्रवेश का जरिया सीयूईटी ही होगा लेकिन आपको आवेदन अलग से करना पड़ेगा। जब रिजल्ट आ जाएगा तो उसी के बेस पर यूनिवर्सिटी एडमिशन की प्रक्रिया, काउंसलिंग वगैरह शुरू कर देगी। जैसा आपका स्कोर होगा उसी के मुताबिक एडमिशन में प्रायोरिटी दी जाएगी। कहने का मतलब है कि कम स्कोर पर कम अच्छा कॉलेज और ज्यादा स्कोर पर ज्यादा अच्छा कॉलेज मिलेगा। रही बात एलिजिबिलिटी की तो सीयूईटी यूजी परीक्षा मे कोई भी स्टूडेंट शामिल हो सकता है। शर्त केवल इतनी है कि उसने कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ 12वीं पास की हो। हालांकि ये नियम किसी खास यूनिवर्सिटी या किसी खास कोर्स में एडमिशन के लिए अलग भी हो सकता है।

इसके लिए आपको उस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा। एससी, एसटी कैंडिडेट्स के लिए ये 45 परसेंट है। इस परीक्षा के लिए कोई एज लिमिट नहीं है। किसी भी एज का कैंडिडेट आवेदन कर सकता है। आखिर में सबसे जरूरी सवाल ये कि क्या इस एग्जाम को क्वालीफाई करने से आपको नौकरी मिल जाएगी या फिर क्या ये एग्जाम किसी तरह की कोई गैरेंटी देता है की आपको नौकरी मिलेगी या नहीं। तो इसका जवाब सीधा सा है कि यहां से अच्छी जॉब का बेस जरूर तैयार हो जाता है। जब बढ़िया यूनिवर्सिटी में एडमिशन होता है तो यहां से निकले स्टूडेंट्स को हाथों-हाथ लिया जाता है। यहां प्लेसमेंट भी अच्छा होता है। ये बात इसलिए जानना जरूरी है क्योंकि जब आप कहीं जॉब के लिए आवेदन करते हैं तो ऐसे में ये बात काफी मायने रखती है कि आपने  पढ़ाई कहां से  की है, अगर अच्छा कॉलेज होगा तो आप ही को प्रायोरिटी मिलेगी और जॉब मिलने में भी आसानी होगी।