Railway Update: खत्म होगा प्लेटफॉर्म लाइन में लगने का झंझट, अब घर बैठे बुक करें जनरल टिकट
रेलवे ने अपने यात्रियों को अनारक्षित टिकट देने का एक अच्छा ऑप्शन दे दिया है। अक्सर लोग लंबी कतारों में खड़े रहकर देर तक समय की बर्बादी ही करते थे। इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे अब एक नई सहूलियत लेकर आया है। आज हम इसी बारे में बात करेंगे-
Railway Update: रेलवे ने अपने यात्रियों को अनारक्षित टिकट देने का एक अच्छा ऑप्शन दे दिया है। अक्सर लोग लंबी कतारों में खड़े रहकर देर तक समय की बर्बादी ही करते थे। इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे अब एक नई सहूलियत लेकर आया है। आज हम इसी बारे में बात करेंगे-
अब घर बैठे बुक कर सकते है टिकट
सुबह से लेकर शाम तक लंबी कतारों में खड़े होने से बचने के लिए मोबाइल ऐप से घर बैठे किसी भी रेलवे स्टेशन का टिकट खुद बुक करने का ऑप्शन अब रेलवे दे रहा है। अपने अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम यूटीएस में बदलाव करते हुए रेलवे ने सभी अनारक्षित पेपरलेस टिकटों की बुकिंग पर बाहरी दूरी सीमा का जियो फेंसिंग प्रतिबंध हटा दिया है। जिससे अब अन रिजर्वड यात्रा ,प्लेटफॉर्म और सीजन टिकटों की घर बैठे बुकिंग से सफर और अधिक आसान हो गया है।
यूटीएस मोबाइल ऐप के जरिए बुक करे टिकट
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह (Jodhpur DRM Pankaj Kumar Singh of North Western Railway) ने बताया कि रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप (uts mobile app) के जरिए ही पेपरलेस टिकट ट्रैवलिंग, प्लेटफॉर्म और सीजन की बुकिंग पर आउटर डिसटेंस लिमिट का बैन हटा लिया है। पहले ये 5 और 20 किलोमीटर हुआ करता था। लेकिन अब बैन के हटने के बाद से बिना यात्री इस ऐप से घर बैठे अनरिजर्वड टिकट खुद ले सकते हैं। इसका एक बड़ा फायदा ये भी होगा कि इस तरह से यात्रियों को लोकल टिकट के लिए लंबी कतारों में लगने,खुल्ले पैसे और देरी से पहुंचने पर भीड़ के कारण टिकट नहीं मिलने जैसी दुविधाओं से निजात मिलेगी। उनका सफर आसान भी होगा और तो और इसके लिए सरकार ने पहले से ही एक ऐप बना रखा जिससे बुकिंग की जा सकती है।
इसी पर और जानकारी देते हुए रेलवे के सीनियर डीसीएम ने बताया कि इस तरह से इस नई व्यवस्था के जरिए टिकट बुक करते समय ग्राहकों की सुविधा को बढ़ावा देने के मोटिव से डिजिटाइसेशन करने की पहल के रूप में CCC कांटेक्ट लेस टिकटिंग,कैशलेस ट्रांजेक्शन और कस्टमर कंवेनिएंस एंड एक्सपीरियंस पर विशेष जोर दिया गया है। इस ऐप के जरिए ट्रांजेक्शन करना भी आसान है, क्योंकि इंटरनेट बुकिंग और यूपीआई की मदद से बुकिंग की पैमेंट की जा सकता है। खेड़ा ने बताया कि यात्रियों में इसके प्रति जागरूकता लानी की कोशिश भी की जा रही है।
एक बार में इतने यात्रियों के लिए बुक कर सकते है टिकट
वहीं दूसरी तरफ रेलवे की इस फैसीलिटी में कुछ सुविधाएं भी हैं। जैसे यूटीएस ऑन मोबाइल सिस्टम से एक बार में जहां चार यात्रियों के टिकट बुक किए जा सकते हैं। वहीं यात्रियों को टिकट बुक करने के तीन घंटे के अंदर स्टेशन पहुंच कर अपनी यात्रा शुरू करनी होगी। गौरतलब है कि स्टेशन परिसर के अंदर या ट्रेन में यूटीएस ऐप से अनारक्षित टिकट बुक करना संभव नहीं हो पाएगा। अब जाते जाते एक बात ये भी जान लीजिए कि यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का यूज़ करके टिकट बुक करते हैं। तो आप इस ऐप के जरिए न सिर्फ अनरिजर्वड टिकट बुक कर सकते हैं। ब्लकि आपको बुकिंग के लिए अपने आर वॉलेट को रिचार्ज करते समय 3 प्रतिशत बोनस भी मिलेगा। वैसे तो भारतीय रेलवे कई सुविधाएं देता है। लेकिन जद्दोजहद सिर्फ टिकट की ही होती है। रेलवे का ये कदम यात्रियों को प्रोत्साहित करने का एक पॉजिटिव स्टेप है। तो फिलहाल आज के लिए इतना ही कैसा लगा हमारा ये वीडियो कमेंट करके जरूर बताएं और सब्सक्राइब करें हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म डेलीलाइन को