PF Tips: घर बैठे ऐसे क्रेडिट करे PF का पूरा पैसा !

प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए अक्सर मुसीबत का सबब बनता है, पीएफ का पैसा। अक्सर लोगों को ये सवाल बेचैन करता है कि पीएफ का पूरा पैसा कैसे निकाला जाए, आगर आप भी इस कश्मकश में फंसे हैं तो बस ये आर्टिकल आपके मतलब का ही है। 

PF Tips: घर बैठे ऐसे क्रेडिट करे PF का पूरा पैसा !

PF Tips: प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए अक्सर मुसीबत का सबब बनता है, पीएफ का पैसा। चाहे पैसा निकालना हो या अपने ही पैसे की जानकारी लेनी हो, शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे सब पता हो, अक्सर लोगों को ये सवाल बेचैन करता है कि पीएफ का पूरा पैसा कैसे निकाला जाए, आगर आप भी इस कश्मकश में फंसे हैं तो बस ये आर्टिकल आपके मतलब का ही है। 

पीएफ खाते का बेनिफिट

पैसे कैसे निकालने हैं ये तो बाद में जानेंगें उससे पहले आपको ये तो बता दें कि आपके लिए फायदेमंद कैसे है। लगभग हर नौकरी करने वाले का एक पीएफ अकाउंट होता है।।। इस पीएफ अकाउंट में सैलरी का कुछ हिस्सा हर महीने जमा होता है न सिर्फ आपकी सैलरी से बल्कि कंपनी भी आपके पीएफ खाते में  कंट्रीब्यूशन करती है इसके जरिए अगर आप चाहकर भी पैसे नहीं बचा पाते तो आपकी सेविंग अपने आप ही होती रहती है। पैसे तो इकट्ठे होते ही हैं, आपको इस पर अच्छा ब्याज भी मिलता है। जरूरत पड़ने पर कभी भी आप पैसे निकाल सकते हैं और अगर कंपनी चेंज कर रहे हैं तो पीएफ खाते से पूरा अमाउंट निकाल सकते हैं।

ऐसे निकालें पीएफ का पूरा पैसा 

अगर आप नौकरी चेंज कर रहे हैं। तो आप अपने पीएफ खाते से पूरा अमाउंट निकाल सकते है इसके लिए क्या प्रोसेस है, चलिए वो जानते हैं।
सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि आपकी स्क्रीन पर है।
https://unifiedportal-emp।epfindia।gov।in/epfo/

इसके बाद आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके लॉगिन करना होगा।

लॉगिन के बाद मैनेज पर क्लिक करें। 

अपनी केवाईसी चेक करें।

ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें।

क्लेम FORM-31, 19&10C पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगे

'फुल ईपीएफ सेटेलमेंट' चूज करें। 

इसके बाद लोन और एडवांस के लिए 'ईपीएफ पार्ट विड्रोल' और पेंशन के लिए पैसे निकालने का ऑप्शन दिखाई देगा। आप जिसके लिए एलिजिबल होंगे, उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर पाएंगे।
फिर एक क्लेम फॉर्म भर देना है। बस हो गया काम  कुछ ही दिनों के अंदर  आपके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में आपके पीएफ का पूरा पैसा आ जाएगा।।। इसकी डिटेल्स आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भी शेयर कर दी जाएगी।

पीएफ अकाउंट मर्ज कर सकते हैं 

आपके पास पीएफ अकाउंट मर्ज करने का ऑप्शन भी होता है।।। अगर आपका  UAN नंबर पीएफ अकाउंट से लिंक है, तो ऐसे में आप पिछली कंपनी के पीएफ खाते से पैसे नहीं निकाल पाएंगे।।। ऐसे में आपको अपने पुराने पीएफ अकाउंट को नए पीएफ अकाउंट के साथ मर्ज करना होगा।।। इसके लिए  ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट 


* https://www।epfindia।gov।in/ पर जाना है।

सर्विसेज पर क्लिक करना है।

फॉर एम्पलाइज पर क्लिक करें ।

नए पेज पर One Employee - One EPF Account का ऑप्शन दिख जाएगा।

इस पर क्लिक करने का बाद UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगिन करना है। आपको यहां अपने पुराने पीएफ अकाउंट की डिटेल्स दिख जाएंगी वहां आपका 

अपना एप नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करना है। एप्लीकेशन पूरा हो जाएगा। आपकी करंट टेंपरेचर के पास अप्रूवल रिक्वेस्ट पहुंचेगी और अप्रूव होने के बाद ईपीएफओ आपके पुराने एकाउंट को नए अकाउंट में मर्ज कर दिया जाएगा।