Kanpur Double Murder: कानपुर में डबल मर्डर, बेटों ने सौतेली मां और दादा को उतारा मौत के घाट
कानपुर देहात में बीती रात हत्यारों ने ससुर व बहू की तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है। वहीं बेटा विमल गंभीर रुप से घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Kanpur Double Murder: कानपुर देहात में बीती रात हत्यारों ने ससुर व बहू की तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है। वहीं बेटा विमल गंभीर रुप से घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरु कर दी है।
बता दें कि कानपुर देहात के भोगनीपुर के अमरौधा में विमल द्विवेदी अपने पिता, पत्नी और दो बेटों के साथ रहते हैं। विमल द्विवेदी सेना से रिटायर्ड हैं, और बीती रात अपने घर पर सो रहे थे जब वारदात को अंजाम दिया गया था।
सेवानिवृत्त शिक्षक ने की थी तीसरी शादी
विमल द्विवेदी अपने पिता राम प्रकाश (85) और पत्नी खुशबू (30) के साथ रहते हैं। विमल की यह तीसरी शादी है। पहली पत्नी की मौत हो चुकी है, उससे एक बेटा है जिसका नाम ललित (23) है। वहीं दूसरी पत्नी अभी जिंदा है और उससे भी एक बेटा है, जिसका नाम अक्षत (25) है। दूसरी पत्नी के जिंदा होने के बाद विमल ने तीसरी शादी कर ली थी, जिसकी वजह से उसके बेटे काफी नाराज रहने लगे थे।
गांव में चल रही थी रामलीला
दरअसल बीती रात गांव में रामलीला का आयोजन चल रहा था, जिस दौरान इस हत्या को अंजाम दिया गया, क्योंकि गांव में रामलीला चल रही थी इसी कारण रात में किसी को घटना की जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस ने कहा है कि मृतक खुशबू के शरीर पर सभी जेवर यथास्थिति में मौजूद थे इसलिए हत्या के पीछे लूट का कोई इरादे तो नहीं हो सकता।
सौतेले बेटों ने दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत्त शिक्षक विमल द्विवेदी के दोनों बेटों अक्षत द्विवेदी और ललित द्विवेदी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है, पुलिस ने कहा कि मौखिक रूप से दोनों ने कबूल किया है कि इस वारदात में उन दोनो का ही हाथ है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
ग्रामीणों ने वारदात की सूचना सुबह 4 बजे पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकार व थाना प्रभारी ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की तो घर के अंदर अचेत अवस्था में गंभीर रूप से घायल विमल मिला। जिसे इलाज के लिए हैलेट जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।