Assault with Judge: लखनऊ में सरेराह जज पर हमला, जान से मारने की भी कोशिश
Assault with Judge: यूपी की राजधानी लखनऊ में अपराधी सरेआम जुर्म को अंजाम दे रहे हैं। बीते मंगलवार को लखनऊ के पॉश इलाके डालीगंड में देर शाम कार सवार शख्स ने एक जज पर हमला कर दिया।
Assault with Judge: यूपी की राजधानी लखनऊ में अपराधी सरेआम जुर्म को अंजाम दे रहे हैं। बीते मंगलवार को लखनऊ के पॉश इलाके डालीगंड में देर शाम कार सवार शख्स ने एक जज पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रोज रेड के इस मामले में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (ADG) को उनकी कास से बाहर खींच लिया गया और शहर के व्यस्त इलाके जॉपलिंग रोट पर सबके सामने उनके साथ मारपीट की गई। कार सवार यहीं नहीं रुके उन्हें जज की हत्या करने की भी कोशिश की।
जज की कार को पहले टक्कर मारी गई
आरोपी ने पहले अपने कार से एडीजे आशुतोष कुमार सिंह की कार को टक्कर मारी फिर उन्हें घसीटकर कार से बाहर निकाला और जज पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने गला दबाकर जान लेने की भी कोशिश की। सरेराह हो रहे मारपीट की इस घटना को देखकर जज के साथ मौजूद अर्दली गौरव ने उनकी जान बाचाई। जज की तहरीर पर बुधवार शाम हजरतगंज पुलिस ने कार नंबर के आधार पर हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की। आरोपी की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं।
आरोपी की पहचान करने में जुटी पुलिस
जज पर हमला करने के बाद अपनी कार में भागे आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। डीसीपी (सेंट्रल) अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अपनी शिकायत में, एडीजे ने कहा कि वह अपनी कार चला रहे थे और उनका अदालत का अर्दली भी वाहन में था।
उन्होंने कहा, “मैं शाम करीब 7.40 बजे जॉपलिंग रोड से गुजर रहा था। जब एक कार ने मेरे वाहन के सामने बाएं दरवाजे पर टक्कर मार दी। कार कुछ मीटर आगे धड़धड़ाते हुए रुकी और लगभग 20 साल का एक आदमी उसमें से बाहर निकला। वह मेरे पास आया, मेरा कॉलर पकड़ा, गालियां दीं और मुझे मेरी कार से बाहर खींच लिया। उसने मुझे धक्का देकर गिरा दिया और मेरा गला दबाने की कोशिश की। मेरे अर्दली गौरव ने हस्तक्षेप किया और मुझे उससे बचाया। फिर वह अपनी कार में वापस आया और तेजी से चला गया।"
जज ने तहरीर में कार नंबर यूपी 32 एनडब्ल्यू 1748 लिखवाया है। ब्योरा निकवालने पर पता चला कि कार निरालानगर निवासी गुलनार खान के नाम पर रजिस्टर्ड है। डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक का कहना है कि गाड़ी टकराने के बाद विवाद हुआ था। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। कार नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी।