School Bus Accident: बाराबंकी में हुआ बड़ा सड़क हादसा, बस पलटने से 6 बच्चों की हुई मौत
बाराबंकी से एक दर्दनाक खबर सामने आयी है। आज मंगलवार 2 अप्रैल की शाम स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने से 6 मासूमों की मौत हो गई, जबकि 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।
School Bus Accident: बाराबंकी से एक दर्दनाक खबर सामने आयी है। आज मंगलवार 2 अप्रैल की शाम स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने से 6 मासूमों की मौत हो गई, जबकि 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार बाराबंकी के सूरतगंज कस्बे में स्थित कम्पोजिट स्कूल के बच्चे लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर में पिकनिक मानाने आए थे। बाराबंकी लौटते समय एक बाइक सवार अचानक बस के सामने आ गया जिसे बचने के चक्कर में बस असंतुलित होकर हादसे का शिकार हो गयी।
बाराबंकी के सलारपुर में हुआ हादसा
जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। घायल बच्चों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसा बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर में हुआ।
चिड़ियाघर पिकनिक मनाने गए बच्चे
मंगलवार (2 अप्रैल) को सूरतगंज कस्बे के कंपोजिट स्कूल के बच्चे लखनऊ चिड़ियाघर पिकनिक मनाने गए थे। लौटते समय बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। बस में 40 बच्चों के अलावा 6 टीचर और स्टाफ सवार थे।
जिलाधिकारी ने बेहत उपचार के दिए निर्देश
हादसे में मरने वालों में अजय कुमार (15), छोटू (12), रागिनी (14) और प्रदीप (25) हैं। वहीं गंभीर रूप से घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। बाराबंकी के डीएम सत्येंद्र कुमार, एसपी दिनेश कुमार सिंह, एडिशनल एसपी अवधेश सिंह और सीएमओ अवधेश कुमार यादव अस्पताल पहुंच गए हैं। डाक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद बाराबंकी में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों का निधन अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को घायल बच्चों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायल बच्चों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान… — Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 2, 2024
सीएम योगी ने जताया शोक
सीएम योगी ने बाराबंकी हादसे पर शोक जताते हुए X पर लिखा, "जनपद बाराबंकी में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायल बच्चों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायल बच्चों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"