Air Pollution in Delhi: दिल्ली एनसीआर बन गया गैस चैम्बर, कई जगहों पर आईक्यू हुआ 476 पार

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में ग्रैप का थर्ड स्टेज लागू करते हुए सख्तियां बढ़ा दी गई हैं।नोएडा की एयर क्वालिटी देश में सबसे खराब एयर में दर्ज की गई है।

Air Pollution in Delhi: दिल्ली एनसीआर बन गया गैस चैम्बर, कई जगहों पर आईक्यू हुआ 476 पार

Air Pollution in Delhi: लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण ने शुक्रवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली-NCR के कई शहरों की एयर क्वालिटी सुबह ही डेंजर जोन में पहुंच गई है। रिपोर्टस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा की एयर क्वालिटी देश में सबसे खराब एयर में दर्ज की गई है। बता दें कि नोएडा का एक्यूआई लेवल  476 हो गया है। जिसके कारण लोगों की आंखों में जलन और गले में खराश महसूस हो रही है। इसके साथ ही आसमान में घनी धुंध छाई हुई है। नोएडा के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 400 पार हो चुका है। 

दिल्ली में लग गया ग्रैप-3

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में ग्रैप का थर्ड स्टेज लागू करते हुए सख्तियां बढ़ा दी गई हैं। साथ ही दिल्ली में अब बसों के बाद BS3 और BS4 वाली सभी गाड़ियों के चलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसका असर आम जनता पर पड़ रहा है, इससे गाजियाबाद-नोएडा समेत आस पास के इलाकों के लाखों वाहन चालक प्रभावित होंगे, जो हर रोज अपने कामकाज के सिलसिले में दिल्ली आते - जाते हैं।

राजधानी लखनऊ में भी दिखा असर

दिल्ली एनसीआर और उसके आसा पास के इलाकों की एयर क्वालिटी लगातार खराब होती जा रही है। वहीं राजधानी लखनऊ में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। बता दें कि लखनऊ का एक्यूआई 134 देखा जा रहा है। इस प्रकार यहां पर अभी हवा सामान्य महसूस हो रही है।

बात करें अगर इस वक्त प्रदूषण की सबसे ज्यादा खराब क्वालिटी एयर की तो वो है ग्रेटर नोएडा की है। हालांकि इसके बावजूद भी यहां की लोकल अथॉरिटी प्रदूषण रोकने के नाम पर हवा-हवाई दावे कर रही है। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जांच में सामने आया है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने हाल ही में 57 स्प्रिंक्लर तैनात करने का जो दावा किया था, वो गलत निकला है। कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को जब निरीक्षण किया तो एक भी स्प्रिंक्लर सड़कों पर नहीं मिला और न ही मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनें मिलीं। इतना ही नही कहीं पर भी एंटी स्मॉग गन भी दिखाई नही दीं। जबकि इधर, प्राधिकरण लगातार दावा कर रहा है कि हम हर स्तर पर वायु प्रदूषण की रोकथाम में जुटे हुए हैं।