Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता बने राहुल गांधी, पहली बार संभालेंगे संवैधानिक जिम्मेदारी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता चुन लिये गए है। पार्टी ने मंगलवार 25 जून की रात इसकी घोषणा की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक में ये फैसला लिया गया।

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता बने राहुल गांधी, पहली बार संभालेंगे संवैधानिक जिम्मेदारी

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) लोकसभा में विपक्ष के नेता चुन लिये गए है। पार्टी ने मंगलवार 25 जून की रात इसकी घोषणा की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर इंडिया गठबंधन (India Alliance) के नेताओं की बैठक में ये फैसला लिया गया। इसके बाद कांग्रेस संसदीय बोर्ड (congress parliamentary board) की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि माहताब (Protem Speaker Bhartrihari Mahtab) को पत्र लिखकर ये जानकारी दी। 

पहली बार कोई संवैधानिक पद संभालेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी अपने 20 साल के राजनीतिक करियर में पहली बार कोई संवैधानिक पद (constitutional post) संभालेंगे। वे इस पद पर रहने वाले गांधी परिवार के तीसरे सदस्य हैं। इससे पहले उनके पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी (Former PM Rajiv Gandhi) 1989-90 और मां सोनिया 1999 से 2004 तक इस पद पर रह चुकी हैं।

बैठक में राहुल गांधी का नाम आया सामने

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष का पद काफी महत्वपूर्ण और कैबिनेट मंत्री के स्तर का होता है। इसके तहत संवैधानिक पदों पर होने वाली नियुक्तियों और संसदीय समितियां में नेता प्रतिपक्ष की अहम भूमिका होती है। इस पद को लेकर मंगलवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर एक अहम बैठक हुई। बैठक में आम सहमति के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नेता प्रतिपक्ष के लिए चुना गया। 

केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष ने इस संबंध में प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिखा है। इसमें जानकारी दी गई है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता होंगे।