Shubhman Gill Update: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आई अच्छी खबर, शुभमन की जल्द होगी टीम में वापसी

Shubhman Gill Update: भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डेंगू के चलते उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

Shubhman Gill Update: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आई अच्छी खबर, शुभमन की जल्द होगी टीम में वापसी

Shubhman Gill Update: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज और ओपनर शुभमन गिल (Shubhman Gill)  की हालत में पिछले कई दिनों से काफी तेजी से सुधार हो रहा है। खबर है कि जल्द ही उनकी टीम मे वापसी हो सकती है। इस जानकारी के बाद से क्रिकेट प्रेमियों मे उत्साह की लहर है।

आपको बता दें शुभमन गिल (Shubhman Gill) डेंगू (Dengue) की चपेट में आने से लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अभी पिछले हफ्ते ही शुभमन गिल को उनके प्लेटलेट (Platelets) भी एक लाख से कम हो गए थे, जिसके बाद उन्हें चेन्नई (Chennai) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एक ही मैच खेल पाए थे।   

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पाए थे पहला मुकाबला 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारत (India) के पहले मैच में शुभमन गिल (Shubhman Gill) नहीं खेले सके थे, और बुधवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ होने जा रहे दूसरे मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई (BCCI) के मुताबिक, ‘शुभमन की हालत खराब होने के बाद से उन्हें चेन्नई (Chennai) में टीम के होटल में ही ड्रिप चढ़ रही थी। लेकिन उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रविवार रात को उनके सारे टेस्ट कराए गए और इलाज के बाद सोमवार की शाम को उन्हें छुट्टी मिल गई।’ हालांकि अभी तक ये कहना मुश्किल है कि क्या वे खेलने के लिए फिट हैं या नहीं और आगे आने वाले कितने मैचों तक वे नहीं खेलेंगे ये भी साफ नहीं है। डेंगू (Dengue) ऐसी बिमारी है जो शरीर को कमजोर बना देती है। जिससे उबरने में काफी समय लग जाता है। एक स्वस्थ आदमी के प्लेटलेट (Platelets) डेढ़ से साढे़ चार लाख के बीच होते हैं। 

क्या बोले रोहित शर्मा?

शुभमन गिल (Shubhman Gill) की हालत को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी बयान सामने आया है। साथी खिलाड़ी की सेहत को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता यह देखना है कि गिल जल्दी से ठीक हो जायें। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मैच से पहले कहा था, ‘मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है। मैं पहले इंसान हूं तो मैं चाहूंगा कि वह जल्दी ठीक हो जाये। यहां कप्तान की तरह नहीं सोच रहा हूं कि गिल को कल खेलना चाहिये। वह युवा है और उम्मीद है कि जल्दी ठीक होगा।’