Luana Alonso: खूबसूरत होना इस महिला स्विमर के लिए पड़ा भारी, अधिकारियों ने खेल गांव छोड़ने का दिया आदेश
अपने सुना होगा कई कहावतों, किस्से और कहानियों में की किसी की खूबसूरती ही उसके जी का जंजाल बन गई। लेकिन पेरिस ओलंपिक इसका जीता जागता उदाहरण बन गया है। और ये दुर्भाग्यपूर्ण वाकया हुआ है पराग्वे की एक 20 वर्षीय तैराक के साथ। स्विमर लुआना अलोंसो को हद से ज्यादा खूबसूरत होने के चलते ओलंपिक विलेज से वापस उनके देश भेज दिया गया।
Luana Alonso: पेरिस ओलंपिक (paris olympics 2024) अपने सफल आयोजन को लेकर उतना चर्चा में नही है जितना अजब गजब फैसले की वजह से है। पहले खेल गांव में खिलाड़ियों की असुविधाओं की खबरों ने ध्यान आकर्षित किया, उसके बाद महिला मुक्केबाजी में पुरुष मुक्केबाज को लड़ाने की खबरों से हंगामा मचा, फिर भारतीय पहलवान के डिसक्वालिफाई होने की खबरों पर कोहराम मचा। उसके बाद अब एक ऐसी खबर पेरिस के खेल गांव से सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। यही नहीं इस खबर को जब आप भी सुनेंगे तो कहेंगे कि क्या खेल में ऐसा भी कुछ नियम होता है क्या। दरअसल एक महिला खिलाड़ी को उसकी खूबसूरती के चलते पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिया और उसे घर भेज दिया गया। अब बताइए आखिर ये कैसा फैसला हुआ। लेकिन ऐसा वास्तव में हुआ है और इसको लेकर खूब चर्चा भी हो रही है।
खिलाड़ी की सुंदरता ही बनी उसकी दुश्मन
आपने सुना होगा कई किस्से और कहानियों में की किसी की खूबसूरती ही उसके जी का जंजाल बन गई। लेकिन पेरिस ओलंपिक इसका जीता जागता उदाहरण बन गया है। और ये दुर्भाग्यपूर्ण वाकया हुआ है पराग्वे की एक 20 वर्षीय तैराक के साथ। स्विमर लुआना अलोंसो (swimmer luana alonso) को हद से ज्यादा खूबसूरत होने के चलते ओलंपिक विलेज से वापस उनके देश भेज दिया गया। लुआना का ज्यादा सुंदर होना ही उनके खेल के लिए मुसीबत बन गया। उनको ओलंपिक विलेज में कमरा खाली करने और ओलंपिक छोड़कर वापस अपने देश लौटने बोल दिया गया है। एक रिपोर्ट मुताबिक कुछ खिलाड़ियों ने लूआना की सुंदरता को लेकर शिकायत की है। खिलाड़ियों का कहना है कि ओलोंसो इतनी खूबसूरत हैं कि वो खेल पर ध्यान नहीं लगा पा रहे हैं और उनका ध्यान भटक रहा है जिसकी वजह से खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं। बात सिर्फ यही तक रह जाती तो इतना हंगामा नही मचता। लेकिन जब खिलाड़ियों की शिकायत पर अधिकारियों ने ध्यान दिया तो उन्होंने भी पाया कि लुअना की खुबसूरती ध्यान भटकाने वाली है। पैराग्वे के खिलाड़ियों को साथ मौजूद अधिकारियों को लगा कि लुआना की सुंदरता खिलाड़ियों पर भारी पड़ सकती है और प्रदर्शन खराब हो सकता है। बस फिर क्या था अधिकारियों ने लुआना को वापस घर भेजने का फैसला ले लिया।
मेल जोल बढ़ाकर खिलाड़ियों का ध्यान भटका रही थी लुआना
लुआन के टीम यानी पारग्वे के खिलाड़ियों का आरोप था की लूआना बेहद टाइट और छोटे कपड़े पहनकर प्रतिस्पर्धियों के साथ मेलजोल बढ़ाकर उनका ध्यान भटका रही थीं। वही अपने देश वापस भेजे जाने के बाद लुआना ओलोंसो ने तैराकी से रिटायरमेंट की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है। आपको बता दें की लुआना ने स्विमिंग के 100 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में पार्टिसिपेट किया था लेकिन वो हीट से आगे नहीं जा पाईं। वही रिटायरमेंट ले बाद ओलोंसो का भविष्य के लिए क्या प्लान है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि फाइनल में ना पहुंचने के कारण वैसे ही उनका सफर ओलंपिक के लिए खत्म हो गया था। लेकिन ओलंपिक के नियमों के हिसाब से अगर कोई एथलीट खेल गांव में चाहे तो समापन कार्यक्रम तक रुक सकता है। पेरिस ओलंपिक का समापन 11 अगस्त को हो रहा है लेकिन लुआना को उसके पहले ही खेल गांव छोड़ने के लिए कह दिया गया।