Nassau County Cricket Stadium: 100 दिन का समय 250 करोड़ की लागत,सिर्फ 8 मैच के बाद ध्वस्त हो जाएगा ये फोल्डिंग स्टेडियम

नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम वही स्टेडियम है जो विश्व के बड़े बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहली बना हुआ था। आपको ये जान कर आश्चर्य होगा कि इस मैदान को सिर्फ 8 मैचों के लिए ही तैयार किया गया था, इसके बाद ये स्टेडियम पूरी तरह ध्वस्त हो जायेगा।

Nassau County Cricket Stadium: 100 दिन का समय 250 करोड़ की लागत,सिर्फ 8 मैच के बाद ध्वस्त हो जाएगा ये फोल्डिंग स्टेडियम

Nassau County Cricket Stadium:टी20 वर्ल्ड कप 2024 (t20 world cup 2024) का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज  में संयुक्त रूप से हो रहा है। यह पहला मौका है जब यूएसए में आईआईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में अमेरिका ने भी इसके लिए व्यापक तैयारी की थी। इसी तैयारी का एक हिस्सा था नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम(Nassau County Cricket Stadium)। ये वही स्टेडियम है जो विश्व के बड़े बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहली बना हुआ था। आपको ये जान कर आश्चर्य होगा कि इस मैदान को सिर्फ 8 मैचों के लिए ही तैयार किया गया था, इसके बाद ये स्टेडियम पूरी तरह ध्वस्त हो जायेगा। अब जबकि टी 20 वर्ल्डकप का  अमेरिकन लीग खत्म होने को है। नसाउ काउंटी क्रिकेट मैदान को अपने हिस्से के सभी मैचों की मेजबानी के बाद अब उस स्टेडियम को ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस मैदान पर कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। इस मैदान पर आखिरी मुकाबले में मेजबान अमेरिका पर भारत ने सात विकेट की जीत दर्ज की। लगभग 100 दिनों में तैयार किए गए इस स्टेडियम पर करीब 250 करोड़ रुपए खर्च हुआ।

सिर्फ 8 मैचों के लिए तैयार किया गया था स्टेडियम

नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एडिलेड में तैयार ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया गया था। इन ड्रॉप इन पिचों ने बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान लिया था। इस मैदान के लिए 10 ड्रॉप इन पिचों को टायर किया गया था । जिसमे चार मुख्य मैदान और 6 पिचें प्रैक्टिस के लिए तैयार की गई थी। 34000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम को अब ध्वस्त करने की तैयारी है। न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के हिसाब से 12 जून को खेले गए इंडिया और अमेरिका के बीच आखिरी मैच के आयोजन के बाद इस स्टेडियम को ध्वस्त कर दिया जाएगा। लेकिन मैदान भले ही ध्वस्त हो जायेगा लेकिन यहां की पीच को सुरक्षित रखा जायेगा। बाकी मैदान के हिस्सो को लोस वेगास जहां इनका उपयोग फॉर्मूला वन रेसिंग के दौरान किया जायेगा जबकि कुछ हिस्सो को एक अन्य गोल्फ मैदान में भेज दिया जाएगा। साथ ही यह भी जानकारी सामने आई है कि इस मैदान को ध्वस्त करने में छह सप्ताह का समय लगेगा।

10 हजार डॉलर तक थे टिकट के दाम 

न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मुकबले में दक्षिण अफ्रीका ने 22 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की थी। यह मुकाबला 3 जून को खेला गया था। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट मैदान पर भारत ने शुरुआती तीन मैच खेले। टीम इंडिया को तीनों मुकाबले में जीत मिली। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में आयरलैंड को, दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को और तीसरे मुकाबले में मेजबान को हराया था। आपको बता दें की भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में ये स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। वह भी तब जब यहां के टिकट ढाई हजार डॉलर से दस हजार डॉलर तक के महंगे दामों पर  बेचे गए थे।