T20 World Cup 2024 : इंडिया टीम ने जीता T 20 वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका को हराकर 13 साल बाद जीता वर्ल्ड कप
T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक तरीके से जीता। मुकाबले में विराट कोहली और अक्षर पटेल के बाद गेंदबाजों ने मिलकर धूम मचाई और भारतीय टीम को चैम्पियन बनाया ।
T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक तरीके से जीता। मुकाबले में विराट कोहली और अक्षर पटेल के बाद गेंदबाजों ने मिलकर धूम मचाई और भारतीय टीम को चैम्पियन बनाया । भारत ने चौथी बार कोई वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। भारतीय टीम ने आज (शनिवार) T20 World Cup 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों ने मात दी।
सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई
The seam position has been terrific for both Indian seamers so far. @Jaspritbumrah93 bowled a peach of a delivery to get rid of Hendricks. The batters were waiting for the ball to swing into them. However, @arshdeepsinghh intentionally made the ball move away from the… — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 29, 2024
हार्दिक ने आखिरी ओवर में दो विकेट लिए
20वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने 8 रन दिए और इसी के साथ भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबला 7 रन से जीत लिया है। टीम इंडिया दूसरी बार चैंपियन बनी है। टीम ने 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।