KFD Forest Guard Recruitment 2023: इस राज्य में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर निकली वैकेंसी, इस तरह करें अप्लाई

कर्नाटक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से फॉरेस्ट गार्ड के 540 पदो पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं।

KFD Forest Guard Recruitment 2023: इस राज्य में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर निकली वैकेंसी, इस तरह करें अप्लाई

KFD Forest Guard Recruitment 2023: जो युवा वन विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए कर्नाटक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से फॉरेस्ट गार्ड के 540 पदो पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन करें आवेदन

नोटिफिकेशन के मुताबिक फॉरेस्ट विभाग में गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य हैं और वन विभाग में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं वो तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट aranya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट के अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2023 है।

KFD Forest Guard Recruitment 2023 Application Form Direct Link

आवेदन करने के लिए योग्यता

कर्नाटक फॉरेस्ट विभाग (Karnataka Forest Departmen) में गार्ड के पदों के लिए होने वाली परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं/ ITI/ PUC/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा आदि किया हो। अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 27 साल ज्यादा नहीं होनी चाहिए। योग्यता और नियमों से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन की जांच जरूर कर लें।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके बाद पदों के लिए संबंधित जानकारी भरकर अप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट करें। फिर निर्धारित किया गया शुल्क जमा करें और भरे हुए आवेदन फॉर्मका एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

आवेदन शुल्क

भर्ती में आवेदन के साथ ही आपको निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये और जनरल महिला के लिए 100 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा एससी/ एसटी पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये और एससी/एसटी महिला उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा।