AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया दे रहा है नौकरी का शानदार मौका, इन पदों के लिए 10 जवनरी से करें अप्लाई
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों के लिए कुल 64 वैकेंसी निकाली है।
AAI Recruitment 2024: अगर आप भी देश के एयरपोर्ट अथॉरिटी में जॉब करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिये हैं। बता दें कि एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India) ने जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों के लिए कुल 64 वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन करने की शुरुआत 10 जनवरी, 2024 से होगी। अभ्यर्थी इन पदों पर 10 फरवरी, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए योग्य अभ्यर्थी एयरपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.aai.aero के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स (vacancy details)
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी नोटिफिकेशन (Notification) के आधार पर सीनियर असिस्टेंट इलेक्ट्रानिक्स के 14, सीनियर असिस्टेंट ऑपरेशन के 2 और सीनियर असिस्टेंट अकाउंट्स के 05 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। वहीं, जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस के 43 खाली पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग (reserved category) के कैंडिडेट्स को नियम के मुताबिक छूट दी जाएगी।
अप्लाई करने के लिए देनी होगी ये फीस (Application Fee)
एएआई भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये देना होगा। वहीं, महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पूर्व सैनिक उम्मीदवारों/दिव्यांग व्यक्तियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी के ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aai.aero पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर एएआई भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने आवेदन फॉर्म आएगा जिसमें मांगी गई जरुरी जानकारियां भरकर, सबमिट करें। अब मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अटैच करें। रिकार्ड के लिए भरे गए फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रखें।
इन पदों के लिए ये होगी सैलरी
सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रानिक्स) -36,000-1,10,000/-
सीनियर असिस्टेंट (Operations) -36,000-1,10,000/-
सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) -36,000-1,10,000/-
जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) -31,000-92,000/-