Asia cup 2023: एशिया कप की शुरुआत, पहले मैच में पाकिस्तान और नेपाल की होगी भिड़ंत
Asia cup 2023: एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। पहले मैच में पाकिस्तान और नेपाल आमने सामने होगें।
Asia cup 2023: एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है और इसी के साथ एशियाई टीमों (Asian cricket teams) में खुद को बेहतर साबित करने की होड़ भी शुरू हो गई है। ASIA CUP 2023 का ओपनिंग मुकाबला मेजबान पाकिस्तान (Pakistan cricket team) और पहली बार ऐशिया कप में कदम रख रही नेपाल (Nepal cricket team) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान के मुलतान में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
मुकाबले से क्या है उम्मीद
क्ता है, लेकिन क्रिकेट के नजरिए से देखें तो ये मुकाबला एकतरफा होने की उम्मीद है। जहां एक तरफ नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप (Asia cup) खेल रही है तो वहीं बात अगर मेजबान पाकिस्तान की करें तो उनकी टीम अनुभव से भरी है इतना ही नही पाकिस्तान की टीम के 3 खिलाड़ी ICC के बैटिंग रैंकिग (Batting rankings) में टॉप 10 में हैं, जिसमें बाबर आजम (Babar Azam) 880 प्वॉइंट के साथ टॉप पर हैं वहीं नेपाल की टीम अभी युवा है और वो अनुभव में भी पाकिस्तान से काफी पीछे है।
नेपाल की टीम में हैं कुछ युवा सितारे
बात अगर नेपाल की करें तो इस टीम ने साल 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट (international cricket) की शुरुआत की और हाल ही में हुए ACC टूर्नामेंट में इस टीम ने सबको चौंकाते हुए UAE को फाइनल में 7 विकेट से हरा दिया और एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर लिया। हालांकि ये टीम काफी नई है लेकिन इसके बावजूद इसमें कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है। इस लिस्ट में सबसे पहले है संदीप लामिछाने (SANDEEP LAMICHANE) इस खिलाड़ी का नाम आपने सुना जरूर होगा इस खिलाड़ी ने साल 2018 के IPL में डेब्यू भी किया था और इस खिलाड़ी ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। इसके अलावा नेपाल की टीम के कप्तान रोहित इनका ODI कैरियर भी प्रभावित करने वाला है, इन्होंने 52 मैच में 1470 रन बनाए हैं और ये नेपाल के सबसे सफल बल्लेबाज है।
अब 30 अगस्त को मुलतान में ये मुकाबला अनुभव और युवा शक्ति के बीच होगा। वही अब ये देखना होगा कि पाकिस्तान के सामने नेपाल की टीम कितनी मजबूत साबित होती हैं।