Victory in 2023 assembly elections: एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जीत पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर : जेपी नड्डा

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर बताते हुए इन तीनों राज्यों की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Victory in 2023 assembly elections: एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जीत पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर : जेपी नड्डा

Victory in 2023 assembly elections: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर बताते हुए इन तीनों राज्यों की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है।

नड्डा (BJP National President) ने मध्य प्रदेश की जनता को नमन करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मध्य प्रदेश की जनता को नमन! मध्य प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री की नीतियों, भाजपा की विचारधारा को जनता का समर्थन का प्रमाण है। इस प्रचण्ड जीत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अपना सबकुछ पार्टी के लिए समर्पित करने वाले कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई। डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की यात्रा पर अनवरत आगे ले जाती रहेगी।"

राजस्थान की जीत को तुष्टिकरण, अराजकता और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनादेश बताते हुए नड्डा ने पोस्ट कर कहा, "खम्मा घणी राजस्थान! राजस्थान में भाजपा की भव्य विजय के लिए प्रदेश की जनता को हार्दिक धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने सेवा, सुशासन और विकास पर मुहर लगाई है। कांग्रेस के तुष्टिकरण, अराजकता और भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह जनादेश प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में विकास और जनकल्याण का नया सवेरा है। मैं भाजपा के नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं और जनता का आभार प्रकट करता हूं।"

ये भी पढ़ें- Assembly Election Results 2023: चिराग ने कहा, एक अकेला सब पर भारी, मांझी बोले, नरेंद्र मोदी का जलवा है

छत्तीसगढ़ की जीत को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर बताते हुए नड्डा ने पोस्ट कर कहा, "छत्तीसगढ़ महतारी की जय! भारतीय जनता पार्टी को मिला यह जनादेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर है। यह परिणाम दर्शाता है कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार, अराजकता, वादाखिलाफी और तुष्टिकरण के खिलाफ प्रदेश की जनता ने भाजपा के 'सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास, सबका-प्रयास' के मंत्र को समर्थन दिया है। भाजपा के 15 वर्ष के विकास रथ को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने रोक रखा था। अब हम पीएम मोदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ को और गति के साथ विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे। इस जीत के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा के नेतृत्व और समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई देता हूं और प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं।"