JEE Mains 2024 का रिजल्ट घोषित, 56 छात्रों ने हासिल किये 100 प्रतिशत अंक, नीलकृष्ण ने किया टॉप

JEE Mains 2024 सेशन 2 का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 24 अप्रैल की देर रात 11 बजकर 30 मिनट पर रिजल्ट जारी किया है। JEE में नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया टॉप किया है। वहीं, दूसरी रैंक दक्षेस संजय मिश्रा ने हासिल की है।

JEE Mains 2024 का रिजल्ट घोषित, 56 छात्रों ने हासिल किये 100 प्रतिशत अंक,  नीलकृष्ण ने किया टॉप

JEE Mains 2024 सेशन 2 का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने 24 अप्रैल की देर रात 11 बजकर 30 मिनट पर रिजल्ट जारी किया है। JEE में नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया टॉप किया है। वहीं, दूसरी रैंक दक्षेस संजय मिश्रा ने हासिल की है। 

विभाग की वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जनवरी और अप्रैल सत्र के पेपर 1 (BE-B.tech) के संयुक्त परिणामों का भी ऐलान कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Mains 2024 का रिजल्ट jeemain.nta.ac पर जारी किया है। जो उम्मीदवार जेईई मेन्स 2024 सत्र 2 परीक्षा में शामिल हुए है, वह जेईई मेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जेईई मेन्स 2024 सत्र 2 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

तेलंगाना के 15 छात्र शामिल 

इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में अब तक का रिकॉर्ड तोड़ परिणाम आया है। इस बार सबसे ज्यादा 56 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है।  इनमें सबसे ज्यादा 15 छात्र तेलंगाना के हैं। आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से 7-7 और दिल्ली के छह छात्र शामिल हैं। इनमें कर्नाटक की सानवी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा भी शामिल हैं। पिछली बार 43 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया था। वहीं, सिर्फ एक छात्रा को 100 परसेंटाइल मिला था। 

24 लाख से अधिक छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन 

बता दें कि JEE Mains 2024 सत्र 2 के लिए 4 से 12 अप्रैल तक भारत के 319 शहरों और विदेश के 22 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग 12.57 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। JEE Mains 2024 परीक्षा के लिए 24 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 

13 भाषाओं में आयोजित की गई परीक्षा

JEE Mains 2024 परीक्षा को असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू समेत 13 भाषाओं में आयोजित कराई गई थी। वहीं JEE Mains 2024 के सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित की गई थी। जिसकी अंतिम उत्तर कुंजी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac पर उपलब्ध है। वहीं अब जेईई मेन 2024 की मेरिट से टॉप ढाई लाख स्कोर वाले छात्र आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा में शामिल होंगे।