Assembly Election Results 2023: चिराग ने कहा, एक अकेला सब पर भारी, मांझी बोले, नरेंद्र मोदी का जलवा है
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में निर्णायक बढ़त बनाए जाने पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी जी का जलवा है। लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि एक अकेला सब पर भारी।
Assembly Election Results 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में निर्णायक बढ़त बनाए जाने पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह नरेंद्र मोदी जी का जलवा है। लोजपा (Ram Vilas Paswan) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि एक अकेला सब पर भारी।
जीत के लिए जूनून चाहिए,
आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमी पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए…
भाई @narendramodi जी का जलवा है…
भारत को बड़ी जीत की बधाई…
हर NDA कार्यकर्ता को शुभकामनाएं…
“India वालों ने Indi गठबंधन को धूल चटा दी” — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 3, 2023
मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने एक्स पर लिखा कि जीत के लिए जूनून चाहिए, आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीं पर, बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए। भाई नरेंद्र मोदी जी का जलवा है। भारत को बड़ी जीत की बधाई। हर एनडीए कार्यकर्ता को शुभकामनाएं। इंडिया वालों ने इंडी गठबंधन को धूल चटा दी।
आप @NitishKumar के सहारे दलितों को अपमानित करवाएंगें,सदन में दलित समझकर एक पुर्व सीएम पर भद्दी टिप्पणी करवाएंगें,तू-तड़ाक की भाषा में ज़लील करेंगें और फिर भी देश के दलितों से वोट की उम्मीद करेंगें?
विधानसभा चुनाव परिणाम ने बता दिया कि दलित समाज अपना बदला कैसे लेता है।
जय भीम… — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 3, 2023
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि नीतीश कुमार के सहारे दलितों को अपमानित करवाएंगें, सदन में दलित समझकर एक पूर्व सीएम पर भद्दी टिप्पणी करवाएंगें, तू-तड़ाक की भाषा में ज़लील करेंगें और फिर भी देश के दलितों से वोट की उम्मीद करेंगें? उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम ने बता दिया कि दलित समाज अपना बदला कैसे लेता है।
एक अकेला सब पर भारी... pic.twitter.com/qYbK4lth0q — युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) December 3, 2023
लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी. नड्डा को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा की यह जीत नेताओं और कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणाम है।
मध्यप्रदेश , राजस्थान और छत्तीसगढ़ में @BJP4India की ऐतिहासिक जीत पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी , गृहमंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जेपी नड्डा जी एवं तीनों राज्य के देवतुल्य मतदाताओं को हार्दिक बधाई एवं… pic.twitter.com/5j8ddVNacy — युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) December 3, 2023
उन्होंने (Chirag Paswan) कहा कि यह परिणाम सनातन, दलित और महिलाओं के अपमान का बदला है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि एक अकेला सब पर भारी।