Australia Won World Cup: छठी बार विश्व कप विजेता बना ऑस्ट्रेलिया, भारत को दी करारी शिकस्त

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के फाइनल में मात्र 240 रनों पर ही सिमट गई। कंगारू टीम को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य मिला था।

Australia Won World Cup: छठी बार विश्व कप विजेता बना ऑस्ट्रेलिया, भारत को दी करारी शिकस्त

Australia Won World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत को करारी शिकस्त दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार 19 नवंबर को खेले गए विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ, भारत का तीसरी बार विश्व कप ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। भारत ने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते थे, लेकिन 11वें और अंतिम मुकाबले में टीम बुरी तरह से हार गई।

आस्ट्रेलिया ने जीता टॅास

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ऐलान किया था। जिसके बाद दोनों टीमों के बीच विश्व कप का महामुकाबला शुरु हुआ। 

भारत ने बनाए 240 रन

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के फाइनल में मात्र 240 रनों पर ही सिमट गई। कंगारू टीम को जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य मिला था। भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 और विराट कोहली ने 54 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 10 रनों का योगदान दिया। इसके साथ ही रवींद्र जडेजा 9, मोहम्मद शमी 6, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल 4-4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं जसप्रीत बुमराह सिर्फ एक रन ही बना पाए।

ट्रैविस हेड ने निभाई अहम भूमिका

241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया. पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग सहित तीनों डिपार्टमेंट में लाजवाब रही। ओपनर ट्रेविस हेड और नंबर पांच पर उतरे मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया को जीत तक लेकर गई. दोनों बल्लेबाज़ों ने चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी की, जिसके आगे सभी भारतीय गेंदबाज़ नाकाम रहे. हेड ने शतक और लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाज़ों ने सूझबूझ से पारी को आगे बढ़ाते हुए कंगारू टीम को जीत दिलाई। हालांकि मैच जीतने से 2 रन पहले ही ट्रेविस हेड आउट हो गए थे।

पहली बार ऑलआउट हुई भारतीय टीम

भारत के लिए इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 46 रन जोड़े। इसी के साथ भारत पहली बार इस विश्व कप में ऑलआउट हुआ और साथ ही मैच भी हार गया।

विराट बने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट

विराट कोहली को विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। विराट ने विश्व कप की 11 पारियों में 96 की औसत से सबसे ज्यादा 765 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे।