Israeli embassy attacked in Jordan: जॉर्डन में इजराइली दूतावास पर हमला, पुलिस ने हमलावर को किया ढेर
जॉर्डन की राजधानी अम्मान में मौजूद इजराइली दूतावास पर रविवार (24 नवंबर को) सुबह गोलीबारी हुई है। फायरिंग करने वाले बंदूकधारी व्यक्ति को पुलिस ने मार गिराया है।
Israeli embassy attacked in Jordan: जॉर्डन (Jordan) की राजधानी अम्मान में मौजूद इजराइली दूतावास (israeli embassy) पर रविवार (24 नवंबर को) सुबह गोलीबारी हुई है। फायरिंग करने वाले बंदूकधारी व्यक्ति को पुलिस ने मार गिराया है। हालांकि इस कार्रवाई में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने दूतावास के आस-पास के क्षेत्र को बंद कर घेराबंदी बढ़ा दी है। मौके पर भारी पुलिस बल और एंबुलेस को भेजा गया है। साथ ही लोगों से घरों में रहने के लिए कहा गया है। पुलिस हमले में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
इजराइल के खिलाफ कई बार हुए प्रदर्शन
दरअसल, गोलीबारी की घटना वाले इलाके में अक्सर इजराइल के विरोध में प्रदर्शन होते हैं। गाजा जंग के बाद से इस क्षेत्र में इजराइल के खिलाफ कई प्रदर्शन हुए हैं।
लेबनान में इजराइली हमले में 20 की मौत
इजराइल ने शनिवार (23 नवंबर) देर रात लेबनान की राजधानी बेरूत पर हवाई हमला किया। इस हमले में एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया गया, जिसमें 20 लोगों की मौत की खबर है। हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हमले में 66 लोगों घायल हुए हैं, इनमें से कई गंभीर रुप से घायल हैं।
हिजबुल्लाह ने जारी किया बयान
इजराइली अधिकारियों के मुताबिक, ये हमला हिजबुल्लाह के एक टॉप कमांडर मोहम्मद हैदर को मारने के लिए किया गया था। हालांकि, न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक हिजबुल्लाह ने कहा कि हमले में उसके किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। हिजबुल्लाह ने बयान जारी कर कहा कि हमले वाली जगह पर उसका कोई भी कमांडर मौजूद नहीं था।
बंधकों की रिहाई की मांग तेज, प्रदर्शन
इजराइल की राजधानी तेल अवीव और यरूशलम में शनिवार देर रात हमास की कैद में मौजूद बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरु हुए। देर रात हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे। इससे पहले हमास ने दावा किया था कि नॉर्थ गाजा में कैद एक इजराइली महिला बंधक की मौत हो गई है। हमास की अल कासिम ब्रिगेड के एक प्रवक्ता ने बताया कि दुश्मन की एक महिला कैदी मारी गई है। प्रवक्ता ने कहा कि अभी भी उस इलाके में एक और महिला कैदी मौजूद है, जिसकी जान को खतरा है। जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में इजराइली सेना बड़े पैमाने पर सैन्य ऑपरेशन चला रही है।
IDF ने नहीं की महिला की मौत की पुष्टि
वहीं, इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने महिला की मौत से जुड़ी जानकारी पर किसी भी तरह की पुष्टि करने से मना कर दिया। IDF ने कहा कि महिला की मौत से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।