IPL 2024: हैदराबाद की हार से लखनऊ - चेन्नई में जश्न, तो दिल्ली ने कहा- शुक्रिया मुंबई!
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम के प्रदर्शन में अब सुधार देखने को मिल रहा है। हालांकि टीम जीत की पटरी पर तब लौटती हुई दिख रही है जब उसके लिए इस सीजन में सब खत्म हो चुका है। यानी की अब जीत के बाद भी उसके प्ले ऑफ में पहुंचने के चांसेज खत्म हो चुके हैं। लेकिन मुंबई इंडियंस अब उस पोजिशन में जरूर पहुंच गई है जहां से वो किसी दूसरी टीम का खेल बना और बिगड़ सकती है।
IPL 2024: हार्दिक पांड्या (hardik pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के प्रदर्शन में अब सुधार देखने को मिल रहा है। हालांकि टीम जीत की पटरी पर तब लौटती हुई दिख रही है जब उसके लिए इस सीजन में सब खत्म हो चुका है। यानी की अब जीत के बाद भी उसके प्ले ऑफ में पहुंचने के चांसेज खत्म हो चुके हैं। लेकिन मुंबई इंडियंस अब उस पोजिशन में जरूर पहुंच गई है जहां से वो किसी दूसरी टीम का खेल बना और बिगड़ सकती है। मुंबई ने होम ग्राउंड पर खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। मुंबई की टीम इस जीत से जहां पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान से ऊपर नौवें स्थान पर आ गई। वहीं, सनराइजर्स का प्लेऑफ का रास्ता भी अब मुश्किल कर दिया है।
सूर्या की तूफानी पारी से जागी टीमों की उम्मीद
आईपीएल सीजन 2024 का 55 वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुंबई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए हैदराबाद के तूफान को 173 रन पर रोक दिया। उसके बाद 174 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस एक समय 31 रन पर 3 विकेट गंवाकर दबाव में थी। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद पर 102 रन बनाकर ना सिर्फ यह दबाव हटाया, बल्कि मुंबई को जीत भी दिला दी। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद इस हार के बावजूद पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर कायम है, लेकिन यह अधूरी बात जैसी है। दरअसल, सनराइजर्स की टीम एक समय पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर थी और तब वह टॉप-2 में रहते हुए प्लेऑफ में जाने की उम्मीद कर रही थी। लेकिन अब टॉप-2 तो छोड़िए, टॉप-4 के लिए भी उसे कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है।
हैदराबाद को हार से जागी डेली कैपीटल्स की उम्मीद
पॉइंट टेबल की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स तीनों टीमों के एक बराबर यानी 12-12 अंक हैं। नेट रनरेट के आधार पर इन टीमों की रैंकिंग तीसरी, चौथी और पांचवीं है। तीनों ही टीमों के अब 3-3 मैच बाकी हैं। यानी ये टीमें अधिकतान 18 अंक अर्जित कर सकती हैं। वह भी तब जब ये अपने बचे हुए सभी मैच जीतती है। लेकिन एक जरा सी गलती इनमें से किसी एक टीम को प्लेऑफ से बाहर का रास्ता दिखा देगी। यही कारण है कि जब एमआई ने सनराइजर्स को हराया तो चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के फैंस ने राहत की सांस ली। और सिर्फ चेन्नई और लखनऊ ही नहीं, बल्कि मुंबई की इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ की उम्मीद भी अब जाग गई है। दिल्ली की टीम 11 मैचों में से 5 जीतकर 10 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। अब हैदराबाद की हार के बाद दिल्ली के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी पसंदीदा टीम बाकी बचे तीन मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बना सकती है। ऐसा संभव भी है और अगर चेन्नई, हैदराबाद व लखनऊ में से कोई दो टीम जीत जाएं तो दिल्ली के वारे-न्यारे हो सकते हैं।