Sanjay Singh Got Bail : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले APP को मिली बड़ी राहत, संजय सिंह को शराब घोटाले में मिली जमानत

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने उन्हें जमानत दी है. वह दिल्ली शराब नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय सिंह को पिछले साल 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।

Sanjay Singh Got Bail : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले APP को मिली बड़ी राहत, संजय सिंह को शराब घोटाले में मिली जमानत

Sanjay Singh Got Bail :  आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने उन्हें जमानत दी है. वह दिल्ली शराब नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय सिंह को पिछले साल 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।

संजय सिंह पर 82 लाख रुपए का चंदा लेने का आरोप

ED की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपए का चंदा लेने का जिक्र है। इसको लेकर ही ED बुधवार को उनके घर पहुंची और उनसे पूछताछ कर रही है। दिल्ली शराब नीति केस में ED की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट 2 मई को जारी की गई थी। जिसमें आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा का भी नाम सामने आया था। हालांकि उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।

केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Delhi Liquor Policy Case) में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को  15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। शराब नीति केस में 21 मार्च से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। केजरीवाल को इसके बाद कोर्ट से सीधा तिहाड़ जेल ले जाया जा रहा।

ये भी पढ़ें..

Delhi Liquor Policy Case : अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

CM Arvind Kejriwal Arrested : 2 घंटे चली पूछताछ के बाद केजरीवाल हुए गिरफ्तार, दिल्ली शराब नीति मामले में हुई कार्रवाई

Arvind Kejriwal Arrested Live Update : आबकारी नीति मामले में अदालत ने सीएम केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा