Winter Session of Parliament: 25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ बिल पेश होने के आसार

18वीं लोकसभा का पहला शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा और 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक समेत कई अहम बिल पेश होने की संभावना हैं।

Winter Session of Parliament: 25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ बिल पेश होने के आसार

Winter Session of Parliament: 18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) का पहला शीतकालीन सत्र (winter session) 25 नवंबर से शुरू होगा और 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान वन नेशन-वन इलेक्शन (One Nation-One Election) और वक्फ विधेयक (waqf bill) समेत कई अहम बिल पेश होने की संभावना हैं। बता दें कि वक्फ बिल (waqf bill) को मानसून सत्र में पेश किया गया था लेकिन विपक्ष के विरोध के बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया गया था। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल (BJP MP Jagdambika Pal) की अध्यक्षता में समिति इस बिल पर विचार कर रही है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद ये फिर से बिल पेश किया जाएगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है।

दोनों सदनों में भाषण देंगे विदेश मंत्री 

इसके अलावा, वास्तविक नियंत्रण रेखा (line of actual control) पर करीब चार साल से जारी तनाव के बीच चीन से बनी सहमति पर विदेश मंत्री एस जयशंकर संसद के दोनों सदनों में चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि काफी लंबी खींचतान के बाद एलएसी पर दोनों देशों की सेना ने गश्त की शुरुआत की है। 

संविधान दिवस के पूरे हो रहे 75 साल 

वहीं, 26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day) के मौके पर संसद की कार्यवाही के दौरान विशेष कार्यक्रम आयोजित हो सकते हैं। इस साल संविधान पारित होने के 75 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, पुराने संसद भवन, जिसे अब संविधान सदन नाम दिया गया है, उसके सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक हो सकती है।

18वीं लोकसभा का पहला मानसून सत्र 22 जुलाई को हुआ था शुरू 

बता दें कि इसी साल चार जून को आम चुनाव के नतीजे आने के बाद 18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) का पहला मानसून सत्र 22 जुलाई को शुरू हुआ था, जो नौ अगस्त तक चला था। इस पूरे सत्र में कुल 15 बैठकें हुईं थी, जो लगभग 115 घंटे तक चलीं थी। सत्र के दौरान सदन की प्रोडक्टिविटी 136 प्रतिशत रही। इसी सत्र के दौरान 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सदन में केंद्रीय बजट 2024-2025 (Union Budget 2024-2025) पेश किया था। इस पर कुल 27 घंटे और 19 मिनट तक चर्चा हुई थी, जिसमें 181 सदस्यों ने भाग लिया था। 

65 प्राइवेट मेम्बर बिल भी पेश हुए

इसके अलावा सत्र में कुल 65 प्राइवेट मेम्बर बिल भी पेश किए गए थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने बताया कि, इस सत्र के दौरान देश के कई हिस्सों में आए लैंडस्लाइड, बाढ़ और जान-माल के नुकसान पर भी चर्चा हुई। साथ ही ओलिंपिक खेलों में भारत की तैयारियों पर भी चर्चा हुई थी।