CM Arvind Kejriwal Arrested : 2 घंटे चली पूछताछ के बाद केजरीवाल हुए गिरफ्तार, दिल्ली शराब नीति मामले में हुई कार्रवाई
दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शराब नीति केस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार शाम करीब 7 बजे ईडी की टीम सीएम केजरीवाल के घर 10 वां समन लेकर पंहुची थी।
CM Arvind Kejriwal Arrested : दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शराब नीति केस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार शाम करीब 7 बजे ईडी की टीम सीएम केजरीवाल के घर 10 वां समन लेकर पंहुची थी। ED ने उनसे करीब 2 घंटे तक पूछताछ के बाद करीब 9 बजे ये कार्रवाई की गई।
केजरीवाल बने रहेंगे सीएम
आप नेता और मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। जेल से सरकार चलाएंगे। केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की है। फौरन सुनवाई की मांग की है।
हो सकती है वर्चुअली पेशी
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के वकील सुप्रीम कोर्ट के रजिस्टार के घर जा रहे हैं। उनसे फौरन सुनवाई की मांग करेंगे। केजरीवाल की पेशी वर्चुअली भी हो सकती है।
हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी की याचिका खारिज की
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से राहत देने के लिए याचिका दायर की गई थी लेकिन हाईकोर्ट ने दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी।
17 मार्च को 9वां समन भेजा था
इससे पहले ED ने केजरीवाल को 17 मार्च को 9वां समन भेजा था। केजरीवाल 19 मार्च को समन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे थे। उनकी याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने बार-बार समन भेजने को लेकर ED को तलब किया।