Allahabad HC: शाही ईदगाह का होगा कमिश्नर सर्वे, इलाहाबाद HC ने दी मंजूरी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शाही ईदगाह परिसर के कमिश्नर सर्वे को मंजूरी प्रदान कर दी है

Allahabad HC: शाही ईदगाह का होगा कमिश्नर सर्वे, इलाहाबाद HC ने दी मंजूरी

Allahabad HC: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के शाही ईदगाह-श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए शाही ईदगाह परिसर के कमिश्नर सर्वे को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके बाद अब कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति की जाएगी जो कृष्ण जन्मभूमि स्थल का सर्वे करेंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मयंक कुमार जैन की बेंच ने फैसला सुनाया है। बता दें कि 16 नवंबर को इलाहाबाद हाईकेोर्टं ने इस अर्जी पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था। दरअसल आज विवादित परिसर की 18 याचिकाओं में से 17 पर सुनवाई हुई जो कि मथुरा जिला अदालत से इलाहाबाद हाईकोर्ट में शिफ्ट की गईं थीं।

हिंदू पक्ष की अपील मंजूर

दरअसल हिंदू पक्ष ने परिसर के सर्वे कराने की अपील की थी जिसको मंजूर करते हुए आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ये महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। इसी के साथ कोर्ट ने ईदगाह वक्फ बोर्ड की दलील को भी खारिज कर दिया।

बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने इस मामले में याचिका को नॉन मेंटेबल बताते हुए 7 रूल 11 के तहत शाही ईदगाह मस्जिद और यू पी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के वकील ने कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई थी। मुस्लिम पक्षकारों का कहना था कि यह याचिका सुनवाई योग्य नहीं है इसको खारिज किया जाए।