Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने तिहाड़ जेल में काटी पहली रात, नींद हुई पूरी या करवट बदलते रहे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल 1 अप्रैल की शाम 4 बजकर 2 मिनट पर, भारी पुलिस फोर्स के साथ तिहाड़ जेल पहुंचे। नियमों के मुताबिक, जेल कर्मियों ने उनकी और उनके सामान की जांच की, उनका मेडिकल टेस्ट भी किया गया।
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में अपनी पहली रात बहुत मुश्किल से काटी। कैदी नं 670 यानी की केजरीवाल ने तिहाड़ के बैरक नं 2 (Tihar Barrack No. 2) में पूरी रात बेचैनी में बिताई। इस दौरान वो सारी रात करवटें बदलते रहे। भारत के इतिहास में ये पहला बार है जब किसी मौजूदा मुख्यमंत्री ने जेल में रात गुजारी हो।
करवट-करवट बदल बदलकर गुज़री केजरीवाल की रात
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 1 अप्रैल की शाम 4 बजकर 2 मिनट पर, भारी पुलिस फोर्स के साथ तिहाड़ जेल पहुंचे। नियमों के मुताबिक, जेल कर्मियों ने उनकी और उनके सामान की जांच की, उनका मेडिकल टेस्ट भी किया गया। इसके साथ ही रिकार्ड के लिए उनकी तस्वीरें खींची गईं। इसके बाद उन्हें तिहाड़ के जेल बैरक नंबर 2 के वार्ड नंबर 3 में ले जाया गया। अब अगले 14 दिनों तक केजराीवाल यहीं रहने वाले है। 14 फीट लंबी और 8 फीट चौड़ी इस बैरक में केजरीवाल ने घर से आया खाना खाया। दिल्ली की सरकार चलाने वाले केजरीवाल तिहाड़ जेल में बड़े बेचैन रहे। उन्होंने ज्यादा देर टीवी भी नहीं देखा, और देर रात तक जागते रहे। जेल में अपनी पहली रात केजरीवाल करवट बदलते रहे। पूरी रात ना सोने के बावजूद भी वो सुबह जल्दी उठ गए। सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने नाश्ता किया। नाश्ते में उन्हें चाय और बिस्किट दिया गया था। सुगर के मरीज अरविंद केजरीवल ने अपनी ही बैरक में करीब डेढ़ घंटे ध्यान और योगा भी किया।
कुर्सी पर बैठकर देर रात तक जागते रहे दिल्ली के सीएम
दरअसल, दिल्ली के शराब नीति घोटाले केस (liquor policy scam case) में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल को राउंज एवेन्यू कोर्ट (Raunj Avenue Court) ने 1 अप्रैल को न्यायिक हिरासत में भेजा है। कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा है। तिहाड़ जेल के बैरक नं 2 के नंबर 3 उन्हें रखा गया है। ये 14 एक छोटी सी बैरक है। इसमें सीमेंट का एक चबूतरा बना हुआ है इसी पर लेट कर केजरीवाल ने रात गुजारी। उन्होंने जेल में अपना कंबल, गद्दा और तकिया इस्तेमाल किया। इसी बैरक में टॉयलेट भी बना हुआ है। शायद इसी के चलते वो ठीक से सो नहीं पाए। उनके बैरक में 2 बाल्टी रखी गई है। एक बाल्टी में पीने का पानी है और दूसरी बाल्टी नहाने या कपड़े धोने के लिए दी गई है। इसके साथ ही एक जग भी है। वहीं एक मेज और एक कुर्सी भी रखी हुई है। उसी कुर्सी पर बैठकर उन्होंने थोड़ी देर टीवी देखा, और फिर उसी पर बैठे-बैठे देर रात तक जागते रहे।
सजायाफ्ता कैदियों की बैरक में रखे गए केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें उस तिहाड़ जेल की बैरक नं.2 में रखा गया है, यहां सजायाफ्ता कैदियों को रखा जाता है। क्योंकि यहां से कैदियाों को लाने और ले जाने की जरूरत नहीं रहती है, वो अपनी बैरक में ही रहते है। इसके अलावा उनकी सुरक्षा में बैरक के बाहर 4 पुलिस कर्मी तैनात है। इसके साथ ही उनकी बैरक को 24 घंटे 6 सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) की निगरानी में रखा गया है।
जेल के अंदर अपने करीबियों से मिल सकते हैं केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल को जेल में अपने 6 करीबियों से मुलाकात कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने जेल प्रशासन को 6 लोगों के नाम लिख कर दिये है। जिसमें उनकी पत्नी और दोनों बच्चों के अलावा 3 अन्य लोगों के नाम भी शामिल है। उन्हें जेल में तीन किताबें रामायण, गीता और नीरजा चौधरी की लिखी गई ‘हाऊ प्राइमिनिसटर्स डिसाइट’ भी दी जाएगी। कोर्ट ने उन्हें इसकी इजाजत दे दी है। इसके अलावा कोर्ट ने उन्हें डायबटीज़ की बीमारी को देखते हुए घर का खाना खाने की परमिशन दी है। उन्होंने जेल में अपना कंबल, गद्दा और तकिया इस्तेमाल किया। वह अपना चस्मा और धार्मिक लॉकेट भी अपने साथ रख सकेंगे।