Delhi Liquor Policy Case : अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Delhi Liquor Policy Case) में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को  15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।

Delhi Liquor Policy Case : अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Delhi Liquor Policy Case : शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Delhi Liquor Policy Case) में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को  15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। शराब नीति केस में 21 मार्च से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। केजरीवाल को इसके बाद कोर्ट से सीधा तिहाड़ जेल ले जाया जा रहा।

केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे

ईडी ने कहा कि केजरीवाल कोई सहयोग नहीं कर रहे हैं। वो हमें गुमराह कर रहे हैें। इन्होंने हमें बताया कि विजय नायर इन्हें नहीं रिपोर्ट करते हैं, आतिशी को करते हैं। ED  ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल अपने फोन का पासवर्ड नहीं शेयर कर रहे हैं। हम बाद में इनकी ED कस्टडी की मांग करेंगे। ये हमारा अधिकार है।

21 मार्च को केजरीवाल को हिरासत में लिया गया

21 मार्च को रात में केजरीवाल को गिरफ्तारी किया गया जिसके बाद 22 मार्च को उनकको अदालत में पेश किया गया था। कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद 28 मार्च को हुई सुनवाई में रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी।

ये भी पढ़ें..

CM Arvind Kejriwal Arrested : 2 घंटे चली पूछताछ के बाद केजरीवाल हुए गिरफ्तार, दिल्ली शराब नीति मामले में हुई कार्रवाई

Arvind Kejriwal Arrested Live Update : आबकारी नीति मामले में अदालत ने सीएम केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा