Sajid Khan PAK vs ENG:मोबाइल शॉप चलाने वाला बना पाकिस्तान का टॉप स्पिनर
पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में जमकर अपना कहर बरपा रहे हैं। साजिद ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में 2111 की औसत से 19 विकेट लिए हैं। 31 साल के साजिद ने नोमान अली के साथ मिलकर पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई।
Sajid Khan PAK vs ENG: पाकिस्तानी स्पिनर साजिद खान इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में जमकर अपना कहर बरपा रहे हैं। साजिद ने इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में 2111 की औसत से 19 विकेट लिए हैं। 31 साल के साजिद ने नोमान अली के साथ मिलकर पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई। नोमान अली ने भी दो टेस्ट में 20 विकेट लिए। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट हारने के बाद अगले दोनों टेस्ट इंग्लैंड से जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। रावलपिंडी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद साजिद खान का नाम आज टेस्ट क्रिकेट के फैन्स की जुबान पर है। आखिर कौन है ये शाजिद खान और कहाँ थे अभी तक ये। हर क्रिकेट फैन से जानना चाहता है कि पाकिस्तान का ये दिग्गज स्पिनर अभी तक कहाँ था जी 31 साल कि उम्र में नाम कमा रहा है। तो हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान टीम की सबसे बड़ी ताकत साबित हो रहा यह स्पिनर कभी मोबाइल की ढुकान चलाता था।
साजिद क्रिकेट खेलने के साथ-साथ अपने घर का गुजारा करने के लिए मोबाइल बेचा और ठीक किया करते थे। अब पाकिस्तान के इस टैलेंट को मोबाइल शॉप चलाने कि ज़रूरत इस लिए पडी क्यूंकि जिस उम्र में युवा और प्रतिभावान खिलाडियों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मौक़ा देना चाहिए था वो भाई भजीतावाद में पडा हुआ था। पाकिस्तान बोर्ड के ऊपर आरोप लगते रहे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ नामचीन खिलाडियों के परिवार वालों को आसानी से जगह मिली जबकि कई प्रतिभावान खिलाड़ी केवल अपने वक्त का इंतज़ार ही करते रह गए। साजिद खान भी उन्ही में से एक है। साजिद ने पाकिस्तान के डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अपने खेल से सबको प्रभावित किया लेकिन मौक़ा समय पर नहीं मिला। और जब पाकिस्तान ने मौक़ा दिया तो साजिद ने अपने आप को साबित कर दिया।
साजिद खान ने अपने जवाब से सबको हिला दिया
सोशल मीडिया पर साजिद खान का एक जवाब काफी वायरल हो रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने कहा, ” एक वक्त था जब वकार यूनिस और वसीम अकरम खेला करते थे तो हम देखते थे एक डराता था और दूसरा विकटें ले जाता था। यहां हमने देखा कि आप डरा रहे थे और नौमान विकटें ले रहे थे इसपर क्या कहना है आपका?”। इस पर जवाब देते हुए साजिद खान ने कहा, मैंने तो कोई डराया नहीं है यार। आप लोग कहते हो कि डरा रहे हो। ऐसी कोई बात नहीं है अब अल्लाह ने मुझे लुक ही ऐसा दिया है। जब मैं हंसता भी हूं तो लोग डर जाते हैं”। साजिद के इस जवाब पर उनके साथ मौजूद साथी खिलाड़ी नौमान के अलावा पत्रकार भी हंस पड़े। पाकिस्तान के कटप्पा कहे जाने वाले स्टार स्पिनर साजिद ने पाकिस्तान के लिए अपना टेस्ट डेब्यू मई 2021 में जिम्बाब्बे के खिलाफ हरारे में किया था। अपनी नेशनल टीम के लिए अब तक 10 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 44 विकेट लिया है। साजिद हाल में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे।
बहने लगा खूनफिर भी मैदान नहीं छोड़ा साजिद
पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मैचा में ऐसा वाकया हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। दरअसल बेहद शानदार फार्म में चल रहे स्पिनर साजिद खान ने अपनी बैटिंग और उससे भी ज्यादा अपने डेडीकेशन से सबका दिल जीत लिया। रावलपिन्डी टेस्ट में पाकिस्तान ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 344 रन बनाए। इस दौरान साजिद खान ने 48 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। साजिद पारी के दौरान बुरी तरह घायल हो गए। लेकिन फिर भी वे मैदान छोड़कर नहीं हटे। साजिद को चोट लगने की वजह से खून भी गिरने लगा था। 10वें नंबर पर बैटिंग करने आए साजिद को 92वें ओवर की चौथी गेंद पर छोड़ लगी और खून निकलने लगा। हालांकि वे फिर भी मैदान छोड़कर नहीं गए। साजिद की हालत देखकर फिजियो मैदान पर आए। उन्होंने प्राथमिक उपचार किया और साजिद ने जर्सी बदली और फिर खेलने लगे