Gautam Gambhir: टीम इंडिया के नए कोच पर निशाना, फैंस को नागवार गुजरा गौतम गंभीर का ये फैसला!

भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के बाद से पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर लगातार चर्चा में बने हुए है। वहीं जब श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान हुआ तो गंभीर फिर सुर्खियों में आ गए।

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के नए कोच पर निशाना, फैंस को नागवार गुजरा गौतम गंभीर का ये फैसला!

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का कोच बनने के बाद से पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (opener gautam gambhir) लगातार चर्चा में बने हुए है। वहीं जब श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान हुआ तो गंभीर फिर सुर्खियों में आ गए। विश्व विजेता टीम इंडिया (team india) को श्रीलंका दौरे पर 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने जब इस दौरे के लिए टीम को घोषणा की तो उसमें कुछ खिलाड़ियों का नाम नहीं था। जिसकी फैंस उम्मीद कर रहे थे। साथ ही ये वो खिलाड़ी भी थे जिन्होंने अभी गुजरे जिम्बाब्वे के दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। फिर क्या था जैसे ही श्रीलंका दौरे के लिए स्क्वाड का एलान हुआ फैंस ने हेड कोच और चयन समिति को आड़े हाथों ले लिए. इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान शुरू हो गया वो फैंस जो कभी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कोच बनाने की वकालत कर रहे थे वो ही अब उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। यही नहीं कुछ पूर्व क्रिकेटर भी इस स्क्वाड से खुश नहीं है और उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है।

सोशल मीडिया पर हो रहा गौतम गंभीर का विरोध

फैंस अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर आरोप लगा रहे हैं की नए हेड कोच पहले जिन बातों का विरोध करते थे खुद कोच बनने के बाद अब वह भी वही कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि कभी गंभीर मेरिट के आधार पर सेलेक्शन नहीं होने का आरोप लगाते थे और खुद हेड कोच बनकर अब वहीं काम कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी उपकप्तानी छीने जाने को लेकर जो नाराजगी जताई थी, ठीक वैसा ही काम हार्दिक के साथ उन्होंने कर दिया। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से जो जानकारी सामने आ रही है भारतीय टीम के अन्य कोचिंग स्टाफ को लेकर उसपर भी हंगामा बरपा हुआ है। 

रयान टेन डेशकाटे को बनाया जा सकता है असिस्टेंट कोच  

खबरे सामने आ रही हैं की गंभीर ने खुद से कोचिंग स्टाफ चुनने की मांग की थी जिसे बीसीसीआई (BCCI) ने मान लिया है। अब गंभीर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्कल (South African bowler Morne Morkel) को बतौर गेंदबाजी कोच अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल कर सकते हैं। जबकि नीदरलैंड के बल्लेबाज रयान टेन डेशकाटे (ryan ten deschkate) को असिस्टेंट कोच बनाया जा सकता है। अब जबसे ये खबरें सामने आने लगी हैं तभी से भारतीय क्रिकेट के फैंस गंभीर को आईना दिखा रहे हैं। फैंस उनके एक तेजी से वायरल हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं, जिसमें वो विदेशी कोच रखने के लिए बीसीसीआई (BCCI) की आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि भारतीय टीम को विदेशी कोच की जरूरत नहीं है। वो हमारे देश की क्रिकेट को बर्बाद कर सकते हैं। 

टीम सेलेक्शन के लिए पूर्व क्रिकेटर की अजीबो गरीब सलाह

इतना ही नहीं पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने भी श्रीलंका दौरे के लिए चुने गए स्क्वाड पर सवाल उठाए हैं। सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (Subramaniam Badrinath) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंका सीरीज से ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को बाहर किए जाने और रिंकू सिंह को वनडे सीरीज से बाहर किए जाने पर चयनकर्ताओं पर तीखा हमला बोला है। साथ ही इस पूर्व खिलाड़ी ने युवाओं को टीम में जगह पाने के लिए अलग और अजीबोगरीब सलाह भी दे डाली है। बद्रीनाथ का कहना है कि टीम में लगातार चुने जाने के लिए खिलाड़ियों के लिए कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ संबंध और खेल टैटू आवश्यक हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने युवा खिलाड़ियों को एक अच्छा मीडिया मैनेजर रखने की भी सलाह दे डाली है। जिससे वो सुर्खियों में बने रह सकें। अब बदरीनाथ के इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बयानों का थर्मामीटर लगाते बढ़ रहा है। वही कुछ फैंस बद्रीनाथ के समर्थन में भी उतार आए हैं।