Jaspreet Bumrah:जसप्रीत बुमराह का खौफ बल्लेबाजों के सिर चढ़ कर बोलता है अब बुमराह ने बताया कौन है सबसे मुश्किल बल्लेबाज
अगर आज के समय में सवाल उठे कि दुनिया का सबसे बेहतरीन और घातक तेज गेंदबाज कौन है। तो जाहिर तौर पर लगभग सभी एक सुर में बोल उठेंगे जसप्रीत बुमराह। बुमराह ने ये मुकाम अपनी कड़ी मेहनत, सटीक लाइन और अपने मजबूत मानसिक शक्ति से हासिल किया है।
Jaspreet Bumrah: अगर आज के समय में सवाल उठे कि दुनिया का सबसे बेहतरीन और घातक तेज गेंदबाज कौन है। तो जाहिर तौर पर लगभग सभी एक सुर में बोल उठेंगे जसप्रीत बुमराह। बुमराह ने ये मुकाम अपनी कड़ी मेहनत, सटीक लाइन और अपने मजबूत मानसिक शक्ति से हासिल किया है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी 20 में बुमराह का जादू खूब चल रहा है। जसप्रीत बुमराह ये वही नाम है जिससे पाकिस्तान के खिलाड़ी कांपते है और इनके सामने हथियार डाल देते हैं। बुमराह के सामने विश्व का हर बल्लेबाज अपने होश खो देता है और उनका शिकार बन जाता है। यही वजह है की चाहे दुनिया के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर हो या फिर खेल विशेषज्ञ सभी बूम बूम बुमराह के तारीफ में कसीदे गढ़ते हैं। लेकिन क्या ऐसा कोई बल्लेबाज भी है जिसे गेंदबाजी करना बुमराह के लिए चुनौती है। सोच में पड़ गए ना।।। ये सवाल बुमराह से भी पूछा गया। और इसका बेहद ही दिलचस्प जवाब बुमराह ने अपने ही अंदाज में दिया, जो कि इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
जसप्रीत बुमराह ने दिया दिलचस्प जवाब
अभी हाल ही में गुजरे टी 20 विश्वकप (t20 world cup) में दुनिया ने बुमराह का अंदाज देखा, उनकी चालाकी देखी, उनको गति देखी, उनकी सटीक मारक क्षमता देखी और देखा किस तरह बल्लेबाज बुमराह के सामने आ कर दुनिया का हर बल्लेबाज निरुत्तर हो जाता है। विश्वकप के दौरान दो मैच ऐसे भी थे जहां लगभग टीम इंडिया हार चुकी थी लेकिन बुमराह ने आकर बाजी ही पलट दी। पहले पाकिस्तान और फिर उसके बाद साउथ अफ्रीका से हुआ फाइनल मुकाबला कोई कैसे भूल सकता है। भुम्रह का जादू चला और भारत विश्वविजेता बन गया। इस समय बमरह रेस्ट पर है। इसी बीच जसप्रीत बुमराह चेन्नई में कॉलेज के फंक्शन में पहुंचे। इसी दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि आपको बॉलिंग करने के लिए सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन लगता है? वहां मौजूद लोग इस सवाल का जवाब जानने के लिए बेहद उत्साहित दिखे। और फिर जब बुमराह ने इसका जवाब दिया तो सबका दिल जीत लिया। यही नहीं अब बुमराह के उस जवाब को चर्चा भी चारो तरफ हो रही है। बुमराह ने सबसे मुश्किल बल्लेबाज के सवाल पर कहा, "मैं एक अच्छा जवाब देना चाहता हूं। असली बात यह है कि मैं नहीं चाहता कि कोई मेरे दिमाग पर हावी हो जाए। मैं सभी की इज्जत करता हूं, लेकिन मन ही मन मैं खुद से कहता हूं कि अगर मैं अपना काम अच्छे से करूंगा तो दुनिया में कोई भी नहीं है जो मुझे रोक सके।
पाकिस्तानी खिलाड़ी भी टीम को दे रहे बुमराह से सीखने की नसीहत
बुमराह क्यों महान है उसकी झलक उनके इस बयान में भी दिखी। जसप्रीत बुमराह ने आगे जोड़ा कि मैं विरोधी की बजाय खुद को देखता हूं। हर चीज पर मेरा कंट्रोल है और अगर मैं खुद को सबसे अच्छा मौका देता हूं, तो बाकी सभी चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी। अब इस जवाब की हार कोई तारीफ कर रहा है। वही दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और लापता राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने भी अपने खिलाड़ियों को बुमराह से सीखने के लिए कहा है। दरअसल राशिद लतीफ इंजरी के बाद वापसी पर बात कर रहे थे। और वो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अप्रोच से निराश दिखे । यही वजह है उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बुमराह से नसीहत लेने की सलाह दे डाली। राशिद लतीफ ने जसप्रीत बुमराह का उदाहरण दिया कि किस तरह इंजरी के बाद भी बुमराह की पेस वैसी ही रही लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज ढीले पड़ गए हैं। लतीफ ने कहा कि शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और खुर्रम शहजाद ने 145 की पेस से स्टार्ट किया था लेकिन अब 130 पर आ गए हैं।