PM Modi's road show in Vadodara: वडोदरा में पीएम मोदी का स्पेनिश प्रधानमंत्री के साथ रोड शो, एयरक्राफ्ट प्लांट का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के वडोदरा में हैं। उनके साथ स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज भी वडोदरा में हैं। वे रविवार रात ही भारत दौरे पर पहुंचे है। दोनों नेताओं ने आज सबसे पहले वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब पौने तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया।
PM Modi's road show in Vadodara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)आज गुजरात के वडोदरा (Vadodara, Gujarat) में हैं। उनके साथ स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज भी वडोदरा में हैं। वे रविवार रात ही भारत दौरे पर पहुंचे है। दोनों नेताओं ने आज सबसे पहले वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब पौने तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने एक साथ C-295 सैन्य विमान (C-295 military aircraft) के निर्माण के लिए टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में देश के करीब 1500 उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया है।
भारत-स्पेन के बीच कल्चरन कनेक्ट का महत्व- मोदी
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अब यह पूरा क्षेत्र एविएशन मैन्यूफैक्चरिंग का एक बड़ा हब बनने जा रहा है। इसके लिए मैं गुजरात सरकार (Gujarat Government) और मुख्यमंत्री को उनकी आधुनिक औद्यौगिक नीतियों की सराहना करता हूं। भारत और स्पेन के बीच कल्चरल कनेक्ट का बड़ा महत्व है। पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि मुझे याद है, फादर कार्लोस वैलेस यहीं गुजरात में आकर बस गए थे। उन्होंने अपनी जिंदगी के 50 वर्ष यहां पूरे किए। उन्होंने अपनी लेखनी से हमारी संस्कृति को समृद्ध किया। वे गुजराती भाषा में लिखते थे। हमने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया। लेकिन अब यह बात कुछ लोगों के गले नहीं उतरेगी।
फैक्ट्री भारत-स्पेन रिश्तों को मजबूत करेगी- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने आगे कहा कि मेरे दोस्त पेड्रो सांचेज की ये पहली भारत यात्रा है। आज से हम भारत और स्पेन की साझेदारी को नई दिशा दे रहे हैं। हम C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट (C-295 transport aircraft) के निर्माण की फैक्ट्री का उद्घाटन कर रहे हैं। ये फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंध और मेक इन इंडिया (Make in India) को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि C-295 एयरक्राफ्ट बनाने वाली फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है। दो साल पहले अक्टूबर में ही इस फैक्ट्री का निर्माण शुरू हुआ था। आज अक्टूबर महीने में ही यह फैक्ट्री विमान बनाने के लिए तैयार है।
हमने नए रास्ते पर चलना तय किया- मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपने लिए नए लक्ष्य बनाए है और नए रास्ते पर चलना तय किया है। इसका रिजल्ट आज हमारे सामने है। पॉसिबिलिटी को प्रॉस्पैरिटी में बदलने के लिए राइट प्लान और राइट पार्टनरशिप का होना आवश्यक है।
पीएम सांचेज की पहली भारत यात्रा
बता दें कि स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज (Prime Minister Sanchez) पहली बार भारत यात्रा पर आए है। उनके साथ ही उनकी पत्नी बेगोना गोमेज भी भारत आईं हैं। स्पेन के किसी प्रधानमंत्री का यह 18 साल बाद भारत दौरा है। इससे पहले जुलाई 2006 में स्पेन के तत्कालीन पीएम जोस लुइस (Then PM Jose Luis) भारत की यात्रा पर आए थे।
क्या है C-295 कार्यक्रम?
C-295 कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 56 विमानों का निर्माण होना है। जिनमें से 16 स्पेन से सीधे एयरबस की ओर से डिलीवर किए जा रहे हैं। वहीं, बाकी के 40 विमान भारत में बनाए जाने हैं। भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (Tata Advanced Systems Limited) इन 40 विमानों को बनाएगा। स्पेन मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेनिंग और लॉजिस्टिक्स में सहायता करेगा।