IPL 2024: कोहली का सपना होगा पूरा, आरसीबी के पहले आईपीएल खिताब जितने का बन रहा संयोग!
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की शुरुआत आज से हो रही है। आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच प्लेऑफ का पहला मुकाबला खेला जाएगा। बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा।
IPL 2024: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की शुरुआत आज से हो रही है। आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच प्लेऑफ का पहला मुकाबला खेला जाएगा। बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा। ये चारो ही टीमें अब फाइनल की जंग में शामिल होंगी। ऐसे में सबसे ज्यादा नजरें आरसीबी पर लगी हुई हैं। सबके मन में आरसीबी और स्टार किंग कोहली को लेकर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। मसलन, क्या इस बार विराट का सपना पूरा होगा, क्या आरसीबी इस बार खिताब अपने नाम करेगी वगैरह वगैरह। और ऐसा होना लाजमी भी हैं। क्योंकि जिस तरह बेंगलुरु ने अपने शुरुआती मैच हारने के बाद लगातार जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है अब वो सबकी फेवरेट हो गई है।
एक यूनिट की तरह खेल रही है आरसीबी
आरसीबी के प्लेऑफ के सफर पर नजर डालें तो वो टीम के लिए कभी भी आसान नहीं रहा।एक ऐसा भी समय था जब बेंगलुरु के शुरुआती 8 मैचों में एक जीत के चलते सिर्फ दो अंक थे और वह लगातार छह मैच गंवा चुकी थी। तब कोई सोच भी नहीं सकता था कि आरसीबी प्लेऑफ में जगह बना पाएगी। फैंस उस समय किसी चमत्कार की उम्मीद कर रहे थे। उस वक्त आरसीबी आखिरी पायदान पर थी और खिलाड़ियों का मनोबल भी काफी गिरा हुआ था। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी चमत्कार से कम भी नहीं था साथ ही वह फैन्स के जेहन में हमेशा के लिए बस गया । उनकी फेवरेट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जोरदार कमबैक करते हुए ना सिर्फ जीत का 'सिक्सर' लगाया, बल्कि प्लेऑफ में भी एंट्री मारी। इस कमबैक ने आरसीबी सपोर्टर्स की उम्मीदों को पंख लगा दिए है। वहीं टीम में भी गजब का उत्साह दिख रहा है। टीम तीनों आयामों यानी बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग में शानदार दिख रही है। और सबसे महत्वपूर्ण टीम एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन कर रही है। एक समय आरसीबी की सबसे कमजोर कड़ी गेंदबाजी थी। लेकिन उसमें भी गजब का सुधार हुआ है और यही अब ताकत बन कर उभरी है। यश दयाल, मोहम्मद सिराज और कैमरन ग्रीन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। स्पिन गेंदबाजी भी बेहद असरदार दिख रही है। लेग-स्पिनर कर्ण शर्मा ने भी खुद को साबित करते हुए कई नाजुक मौकों पर सफलताएं दिलाई हैं। तो वहीं स्वप्निल सिंह, ग्लेन मैक्सवेल जैसे पार्ट टाइम बॉलर भी सफलता हासिल करने के साथ साथ रनों पर अंकुश लगा रहे हैं।
कमाल के हैं किंग कोहली
चैलेंजर्स के बैटिंग ऑर्डर की बात करें तो इस पूरे सीजन इनका टॉप ऑर्डर ने शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर ओपनिंग पेयर यानी फाफ डुप्लेसिस और किंग कोहली की जोड़ी ने लगभग हर मैच में टीम को जोरदार शुरुआत दी है। विराट कोहली का तो क्या ही कहना है। इस स्टार बल्लेबाज ने तो इस सीजन रनों का पहाड़ खड़ा किया है। अब तक खेले गए 14 मैचों में कोहली ने 155।60 के स्ट्राइक रेट और 64।36 की औसत से 708 रन बनाए हैं। जिसमे पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है। इसके साथ ही कोहली हमेशा बड़े मैच के प्लेयर माने जाते है यही उनकी ख्याति है। ऐसे में प्लेऑफ में उनको रोक पाना विपक्षी गेंदबाजों के लिए काफी चुनौती भरा रहने वाला है। वहीं युवा रजत पाटीदार ने भी इस सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में दूसरे स्टार प्लेयर की कमी पूरी की है। पाटीदार ने जिस तरह सीजन में लंबे लंबे छक्के लगाए है उससे वो फैंस के आंखों का तारा बने हुए है। ऐसे में ये सारे संयोग आरसीबी के अपने पहले आईपीएल खिताब जितने की तरफ ही इशारा कर रहे हैं।