Ranveer Kisses Kritika: रणवीर ने कृतिका को किया किस, अरमान ने कहा - रणवीर...
बिग बॉस ओटीटी 3 भले ही खत्म हो चुका है, भले ही इसकी विनर सना मकबूल रही हो, लेकिन उनसे ज्यादा चर्चा आज भी अरमान और उनकी दोनों पत्नियों की है।अरमान मलिक ने पत्नी पर कमेंट सुनकर शो में ही विज्ञाल को थप्पड़ जड़ दिया, उनकी पत्नी को कोई किस करे, तो वे क्या करेंगे, ये तो सब जानना चाहते हैं। अरमान ने इस बात पर रिएक्शन देते हुए क्या कहा ?
Ranveer Kisses Kritika: बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) भले ही खत्म हो चुका है, भले ही इसकी विनर सना मकबूल (Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Maqbool) रही हो, लेकिन उनसे ज्यादा चर्चा आज भी अरमान और उनकी दोनों पत्नियों की है। बात हैं ही कुछ ऐसी अब जिस अरमान मलिक ने पत्नी पर कमेंट सुनकर शो में ही विज्ञाल को थप्पड़ जड़ दिया, उनकी पत्नी को कोई किस करे, तो वे क्या करेंगे, ये तो सब जानना चाहते हैं। अरमान ने इस बात पर रिएक्शन देते हुए क्या कहा ?
अरमान का परिवार यूट्यूब पर एक्टिव
बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद से लगातार अरमान, पायल और कृतिका सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। सबसे पहले पायल घर से बेघर हुई, उन्होने बाहर आते ही, अपने पति और बेस्ट फ्रेंड के लिए जनता से वोट की अपील करनी शुरू कर दी। बीच-बीच में अपनी तिकड़ी पर बात करते भी नजर आई। इसके बाद अरमान बाहर आए तो BB हॉउस की चर्चा जारी रही, फिर कृतिका भी बेघर हो गई, अब ये तीनों कभी अपना एक्सपीरियंस तो कभी पब्लिक के सवालों का जवाब देते रहते हैं। अरमान ने अपने हालिया ब्लॉग में रणवीर और कृतिका के किस वाले वीडियो पर रिएक्ट किया।
कृतिका के बेघर होने पर रणवीर ने किया किस
बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान और उनकी पत्नियों ने खूब लाइमलाइट बटोरी... शो के कई मुहे अभी लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर रणवीर शौरी और कृतिका का वीडियो वायरल हो गया है।वीडियो कृतिका के नॉमिनेशन का है जब कृतिका मलिक शो से बाहर जा रही थी तो रणवीर शौरी उन्हे पहले गले लगाया फिर किस किया... कई यूजर्स को ये बात लगवार गुजरी।और उन्होने पूछा कि अस्मान ने इस पर रिएक्ट क्यों नहीं किया? क्या वे शौरी को भी विशाल की तरह थप्पड़ मारेगे....
"रणवीर शौरी का इरादा बुरा नहीं था"
इन कमेंट्स पर अब अरमान ने चुप्पी तोड़ी हैं। अपने ब्लॉग में बात करते हुए अरमान ने लोगों से नजरिया बदलने की अपील की है। अरमान ने कहा कि रणवीर हमेशा उनके और उनकी पत्नियों के साथ अपने बच्चों की तरह व्यवहार करते थे। उनका कोई बुरा इरादा नहीं था आगे अरमान ने कहा कि आपकी सोच और आपकी आंखे दोनो गलत हैं। वो इंसान यानी रणवीर 52 साल के हैं उन्होंने हमेशा अपने बच्चों की तरह अरमान और कृतिका को ट्रीट किया। बॉलीवुड में कई बड़े सुपरस्टार हैं, जो गले लगते हैं, साइड हम करते हैं।
विशाल को कृतिका पर कमेंट के लिए जड़ा थप्पड़
बिग चॉस के घर में पहली बार किसी ने किसी को थप्पड़ मारा, मामले पर खूब बवाल भी हुआ, विशाल ने शो में कृतिका को लेकर कमेंट किया था कि भाभी अच्छी दिखती है। इस पर ही अरमान ने उन पर हाथ उठा दिया था। लेकिन सजा देते हुए किसी को तुरंत घर से बाहर निकलने का फरमान नहीं सुनाया गया। हालांकि अरमान को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया।