Article 370 Ban: शानदार कलेक्शन के बीच यामी गौतम की आर्टिकल 370 इन देशों में हुई बैन

एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 इन दिनों खूब सुर्खियों में है। फिल्म बॉक्सऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है।यामी की फिल्म जहां एक तरफ ऑल ओवर इंडिया में शानदार कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल फिल्म आर्टिकल 370 को गल्फ कंट्रीज में बैन कर दिया गया है।

Article 370 Ban: शानदार कलेक्शन के बीच यामी गौतम की आर्टिकल 370 इन देशों में हुई बैन

Article 370 Ban: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म आर्टिकल 370 इन दिनों खूब सुर्खियों में है। फिल्म बॉक्सऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म में यामी और अरुण गोविल, प्रियामणि, वैभव तत्ववादी, किरण करमकर की जमकर तारीफ की जा रही है। फिल्म का कलेक्शन भी लगातार बढ़ता जा रहा है। 23 फरवरी 2024 को रिलीज हुई है इस फिल्म ने 3 दिन में काफी अच्छा रिसपॉन्स दिया है, जिसके बाद सिनेमाघरों में दर्शकों की काफी लंबी कतार लग गई है। 

नेट कलेक्शन

बात करें अगर फिल्म के कलेक्शन की तो इस फिल्म ने 5.9 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी। तो वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई 7.4 करोड़ रुपये रही और तीसरे दिन यानी कि पहले संडे को फिल्म ने करीब 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यानि तीन दिनों में ही इस फिल्म ने करीब 23 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर की प्रोड्यूस की गई ये फिल्म 23 फरवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

पीएम मोदी ने की तारीफ

यामी गौतम, अरुण गोविल, किरण करमकर के लीड वाली इस फिल्म की सराहना पीएम मोदी ने भी की थी। बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने जम्मू में एक सभा को संबोधित करते हुए फिल्म आर्टिकल 370 की तारीफ की थी। कहा जा रहा है कि इसके बाद ही फिल्म का कलेक्शन बढ़ने लगा है। 

यह भी पढ़े--https://dailyline.in/Yami-Gautams-Article-370-released,-PM-Modi-praised-it

इन कंट्रीज में हुई बैन

यामी की फिल्म जहां एक तरफ ऑल ओवर इंडिया में शानदार कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल फिल्म आर्टिकल 370 को गल्फ कंट्रीज में बैन कर दिया गया है। फिल्म को इराक, कुवैत, बहरीन, ओमान, कतर, दोहा, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में बैन कर दिया है।