Tiger 3 new poster: टाइगर 3 का नया पोस्टर हुआ रिलीज, फैंस कर रहे जमकर तारीफ
Tiger 3 new poster: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 जल्द ही रिलीज होने वाले है। इसी बीच एक्टर ने अपनी फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें वो काफी डेसिंग लुक मेें नजर आ रहे हैं।
Tiger 3 new poster : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (salman khan) की टाइगर फ्रेंजाइजी (tiger frenchise) की तीसरी फिल्म टाइगर-3 (tiger-3) का फैंस लंबे अरसे से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था। जिसे देखने के बाद अब उनके फैंस इस फिल्म का दिल थाम कर इंतजार कर रहे है। वहीं इस बीच एक्टर ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। भाईजान ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म नया पोस्टर आज रिलीज कर दिया है। फिल्म के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।
हाथ में गन थामे आए नजर
सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। इस नये पोस्टर में सलमान जमान पर नीचे बैठे और साथ ही हाथ में गन थामे नजर आ रहे हैं।सलमान के इस जबरदस्त लुक ने उनके फैंस के दिल की धड़कन बढ़ दी है। बता दें कि इस फिल्म में सलमान एक बार फिर सुपर एजेंट टाइगर उर्फ अविनाश सिंह राठौड़ के रोल में नजर आएंगे।
रिवील हुई ट्रेलर की डेट
सलमान ने फिल्म के नये पोस्टर को रिलीज करते हुए एक कैप्शन लिखा है जिसे देखकर सलमान और कटरीना कैफ के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गयी है। कैप्शन में लिखा है कि टाइगर आ रहा है। 16 अक्टूबर तैयार हो जाओ! टाइगर3 इस दिवाली सिनेमाघरों में आ रही है। इस पोस्ट के बाद अब लोगों को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है। जो इसी महीने 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है।
View this post on Instagram
लंबे समय बाद दिखेगी सलमान- कटरीना की जोड़ी
बी-टाउन की पॉपुलर जोड़ियों में शुमार सलमान- कटरीना लंबे समय से एक साथ नजर नहीं आए है। दोनों के फैंस उन्हे एक साथ देखने के लिए काफी बेताब है। साल 2019 में दोनों की आखिरी फिल्म 'भारत' (bharat) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसके बाद अब यह जोड़ी 4 साल बाद फिर से एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है।
‘