Blockbuster movies of 2023: पठान से लेकर सालार तक 2023 में छाईं रही ये फिल्में
ये साल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा। इस साल बड़े बैनर औऱ बजट की ऐसी करीब 8 फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होने लोगों को ना सिर्फ सिनेमाघऱों में आने पर मजबूर किया बल्कि रिकॉर्डतोड़ कमाई भी की।
Blockbuster movies of 2023: यूं तो साल 2023 में कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन आज हम आपको बतायेंगे उन फिल्मों की जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात कर दी। ये साल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा। इस साल बड़े बैनर औऱ बजट की ऐसी करीब 8 फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होने लोगों को ना सिर्फ सिनेमाघऱों में आने पर मजबूर किया बल्कि रिकॉर्डतोड़ कमाई भी की।
पठान
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते है बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की, शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर 4 साल बाद अपनी फिल्म 'पठान' से कमबैक किया था। शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी। 225 करोड़ की बजट में बनी ये फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ की कमाई की। साल की शुरुआत में ही इस फिल्म ने ताबडतोड कमाई कर सबको को हैरान कर दिया था।
जवान
साल 2023 शाहरुख के लिए काफी खास रहा इस साल उनकी एक नही दो नही बल्कि तीन फिल्में रिलीज हुई। इस लिस्ट में दूसरे नं पर है। शाहरुख खान की फिल्म 'जवान'। यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई थी जिसने दुनियाभर में करीब 1143 करोड़ का कारोबार किया। वहीं OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix)पर रिलीज होने के बाद ये इंडिया में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई।
ड्रीम गर्ल 2
वहीं आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अन्नया पाण्डेय (Annaya Pandey) स्टार फिल्म ड्रीम गर्ल-2 (Dream Girl-2) ने भी इस साल बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाया। 23 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने 140.56 करोड़ का कलेक्शन किया था। महज 35 करोड़ में बनी इस सीक्वल फिल्म ने दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रही।
गदर 2
वहीं इस साल की सबसे धमाके दार फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने तो बॉक्सऑफिस पर रिलीज से पहले ही गर्दा उड़ा दिया था। साल 2001 में बनी फिल्म गदर एक प्रेम कथा (Gadar a love story) के सीक्वल को लेकर फैंस में काफी क्रेज था। इस फिल्म में सनी देओल (sunny deol), अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) ने मुख्य भूमिका निभाई थी।महज 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 691.08 करोड़ का कलेक्शन किया।
टाइगर 3
वहीं इस साल बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान(Salman Khan) ने भी अपनी एक्शन मूवी टाइगर 3 (tiger 3) से धमाल मचा दिया। दीवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की। भाईजान की ये फिल्म 300 करोड़ में बनी थी, लेकिन फिल्म ने वर्लडवाइड 466.33 करोड़ा का बिजनेस कर लोगों के होश उड़ा दिये।
एनिमल
सुपरहिट फिल्म की लिस्ट में अगला नाम है इस साल की एक्शन थ्रिलर फिल्म एनिमल (Animal) का। रणबीर कपूर, बॉबी ,देओल अनिल कपूर की फिल्म एनिमल 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। 1 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में ही 500 करोड़ की कमाई कर ली थी। संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल का बजट मात्र 100 करोड़ था लेकिन इस फिल्म ने अबतक 800 करोड़ का वर्लडवाइड कलेक्शन कर लिय़ा है और बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ये सिलसिला अभी भी जारी है।
सैम बहादुर
जहां एक और 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज हुई थी, वहीं इसी दिन मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के डॉयरेक्शन में बनी फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म में डैशिंग एक्टर विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा और फातिमा शेख मुख्य भूमिका में हैं। 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भले ही शुरुआती दिनों में काफी कम कमाई की हो लेकिन एनिमल की आंधी में भी सैम बहादुर ने हार नही मानी और अपनी बहादुरी का लोहा मनवाकर 112 करोड़ का कलेक्शन कर लिया।
सालार पार्ट 1 साजफायर
वहीं इस लिस्ट में अब आखिरी नाम है इस साल की आखिर में रिलीज हुई फिल्म सालार (Salaar) का। 22 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने मात्र 3 दिन में करीब 295 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 270 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने मात्र 3 दिन में ही अपना बजट निकाल लिया। और उम्मीद है यह फिल्म रिकॉर्डतोड़ बिजनेस करने वाली है।
तो आज हमने आपको बताया इस साल की ब्लॉकब्सटर फिल्मों के बारें में अगर इनमें से कोई भी मूवी आपने अभी तक नही देखी है तो साल पूरा होने से पहले जरुर देख लें।