Ram lala pran pratishtha: रामलला के नाम पर हो रही साइबर ठगी, फौरन हो जाएं सावधान !

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर साइबर ठगों ने कमर कस ली है। राम मंदिर के इंविटेशन और फ्री प्रसाद को लेकर श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहें है।

Ram lala pran pratishtha: रामलला के नाम पर हो रही साइबर ठगी, फौरन हो जाएं सावधान !

Ram lala pran pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (ram lala ki pran pratishtha ) के कार्यक्रम में हर व्यक्ति शामिल होना चाहता है। बस उसे इन्विटेशन मिलने का इंतजार है। वहीं इस मौके का फायदा साइबर ठग भी उठाने में लगें हुएं है। ये ठग लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उनके साथ ठगी कर रहे हैं। 

इन्विटेशन के नाम पर ठगी 

ये साइबर ठग लोगों को प्राण-प्रतिष्ठा के इनविटेशन (pran pratishtha invitation) के तौर पर मैसेज भेज रहे है। और लोगों का अकाउंट खाली कर रहे है। ये ठग लोगों के फोन पर एक लिंक भेज रहे है। जैसे ही आपके पास ऐसा मैसेज आता है और आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके अकाउंट से पैसे गायब हो जायेंगे। 
दरअसल ठग इसके लिए एक एपीके फाइल व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं, जो डाउनलोड होने के बाद फोन का पूरा एक्सेस मांगती है, अगर आपने गलती से एक्सेस दे दिया तो फिर बैंक अकाउंट से लेकर आपकी तमाम पर्सनल जानकारी भी ठगों के पास पहुंच सकती हैं। 

प्रसाद के नाम पर ठगी

ये साइबर ठग बस यहीं तक नही रुकें है। इंविटेशन के अलावा आजकल कई वेबसाइट राम मंदिर का प्रसाद फ्री घर बैठे पहुंचाने का दावा कर रही है और वो भी फ्री होम डिलीवरी के साथ।  इंटरनेट पर इस तरह की कई वेबसाइट है जो लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। वो लोगों को राम मंदिर के प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी पहुंचाने का लालच देकर उनका बैंक अकाउंट खाली करा रहे है। 

ठगों से हो जाएं सावधान

अगर आपको भी राम मंदिर से जुड़ा हुआ कोई भी मैसेज फोन के जरिए या व्हाट्सएप के जरिए आता है, तो उस लिंक पर क्लिक करने से बचें। क्योंकि राम मंदिर से जुड़ी कोई भी कमेटी इस तरह के मैसेज किसी को नहीं भेज रही है। अगर गलती से आपने ऐसे मैसेजों पर क्लिक कर दिया है तो फिर आप तुरंत साइबर क्राइम में इसकी रिपोर्ट करें, और ठगी का शिकार होने से बचे।