traffic challan: ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी, चालान से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

कार हो या बाइक आपका लाइसेंस आपके पेपर्स आपके पास सब कुछ होना चाहिए, क्योंकि अगर आप के पास इनमें से कोई भी चीज़ नहीं है तो आपका चालान हो सकता है।

traffic challan: ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी, चालान से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

traffic challan: सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। कार हो या बाइक आपका लाइसेंस आपके पेपर्स आपके पास सब कुछ होना चाहिए, क्योंकि अगर आप के पास इनमें से कोई भी चीज़ नहीं है तो आपका चालान हो सकता है, और चालान करेंगे ट्रैफिक पुलिस के जवान, लेकिन ट्रैफिक पुलिस में भी कौन करेगा कौन नहीं। ये अधिकार भी कुछ ही ट्रैफिक पुलिस के जवानों या अधिकारियों को ही होता है। आज ‘खबर काम की’ में हम ट्रैफिक चालान से जुड़ी कुछ बातों के बारे में आपको जानकारी देंगे है।

चालान करते समय कोई भी ट्रैफिक पुलिस का हेड-कॉन्सटेबल आपका सिर्फ 100 रुपए का चालान कर सकता है। सौ रुपए से ज्यादा का चालान करने के लिए सब-इंस्पेक्टर रैंक या उससे ऊपर की रैंक के अधिकारी का होना जरूरी है। एक बात आपको और जान लेनी चाहिए देश के किसी भी प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस जहां कहीं भी चेकिंग प्वाइंट बना रही और चालकों को यातायात के नियम पूरे न करने पर चालान की कार्रवाई कर रही है वहां पर भी सब इंस्पेक्टर या उससे ऊंची रैंक के अधिकारी का होना जरूरी है। 

चालान बुक या ई-चालान मशीन होना जरूरी

इसके अलावा चालान काटने के लिए ट्रैफिक पुलिस के पास चालान बुक या फिर ई-चालान मशीन का भी होना जरूरी है। अगर  उनके पास इन दोनों में से कुछ भी नहीं है तो वह चालान नहीं काट सकतें हैं। सबसे बड़ी बात अक्सर लोग नॉर्मल पुलिस वालों और ट्रैफिक पुलिस के बीच में कनफ्यूज हो जाते हैं। जब उन्हें चेकिंग के लिए रोका जाता है। इस सिचुएशन में आपको पैनिक नहीं होना चाहिए, ये जरूरी नहीं वो आपका चालान हीं करें। अगर आपके पास आपकी गाड़ी के कागज़ और लाइसेंस हैं, और आपने हेलमेट पहन रखा है तो हो सकता है। आपके कागज़ जांचने के बाद वे आपको जाने दें। 

पुलिस अधिकारी बिना यूनिफॉर्म नहीं काट सकता चालान

अब एक बात और भी जान लीजिए ट्रैफिक पुलिस का कोई भी अधिकारी या हेड-कॉन्सटेबल जो यूनिफॉर्म में नहीं है वो आपका चालान नहीं कर सकता या अगर आपके साथ जबरन ऐसा होता भी है तो इस बात का ध्यान रखें कि आप उसकी कार्रवाई का विरोध कर सकते हैं। आप चाहें तो उससे उसका आईडी कार्ड भी देखने के लिए मांग सकते हैं और अगर कभी ऐसी कोई स्थिति आए जब आपको चेकिंग के लिए रुकवा कर आपसे आपके डॉक्यूमेंट देखने के लिए मांगे जाएं तो डरें नहीं और आराम से अपने कागज अधिकारी को दिखाएं। चालान होने के बाद उसकी रसीद आप जरूर ले लें। इसके अलावा अगर आपका लाइसेंस जब्त किया गया है तो इसकी भी रसीद मांगे।