Punjab CM Mann to meet Kejriwal : जेल में केजरीवाल से मिलने पहुंचे भगवंत मान, कहा- उनका स्वास्थ्य ठीक है
दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल से पंजाब के सीएम भगवंत मान मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनका स्वास्थ्य ठीक है और उन्हें यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि पंजाब सरकार के स्कूलों के 158 छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण की है।
Punjab CM Mann to meet Kejriwal : दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल से पंजाब के सीएम भगवंत मान मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नियमित तौर से जांच की जा रही है और उन्हें इंसुलिन भी दिया जा रहा है और उन्हें यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि पंजाब सरकार के स्कूलों के 158 छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण की है।
केजरीवाल को इंसुलिन दिया जा रहा
भगवंत मान ने पत्रकारों से कहा कि वह तिहाड़ जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से वैसे ही मिले जैसे पहली बार मिले थे। हम दोनों के बीच एक लोहे की जाली और शीशे की दीवार थी। ये नफरत की पराकाष्ठा है. अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा है कि लोगों से कहूं कि उनकी चिंता न करें और वोट करें।'' पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि अरविंद केजरीवाल के साथ जो हुआ वह गलत हुआ है।
पूरा देश अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा
बीते 21 मार्च को सीएम केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था, तब से लेकर अब तक केजरीवाल सलाखों के पीछे बंद हैं। इससे पहले, सुनीता केजरीवाल और मंत्री आतिशी ने भी सीएम केजरीवाल से जेल जाकर मुलाकात की थी। जेल में बंद होने के बावजूद भी सीएम केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। बीते दिनों अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से अपदस्थ किए जाने की मांग वाली याचिका भी दाखिल की गई थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था।
ये भी पढ़ें..