Kota Suicide Case : कोटा में एग्जाम की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने की आत्महत्या, लिखा- 'सॉरी पापा, इस बार भी...'

“सॉरी पापा ! इस बार भी मेरा सेलेक्शन नहीं हो पाएगा”। ये शब्द लिख कर राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Kota Suicide Case : कोटा में एग्जाम की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने की आत्महत्या, लिखा- 'सॉरी पापा, इस बार भी...'

Kota Suicide Case : शिक्षा नगरी कोटा में एक और छात्र द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। बीते दो दिनों में यह खुदकुशी की दूसरी घटना है, इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को हरियाणा के एक छात्र ने मौत को गले लगाया था। आज सुसाइड करने वाले छात्र ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। उसमें उसने परिजनों से माफी मांगते हुए लिखा है …सॉरी पापा मैं नहीं हो सकूंगा पास। इस साल अब तक 8 कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। 5 मई को एग्जाम होने वाला है, उससे पहले ही दो स्टूडेंट मौत को गले लगा चुके हैं।

पढाई को लेकर कभी टेंशन में नहीं दिखा

सुसाइड करने वाला कोचिंग स्टूडेंट धौलपुर का रहने वाला था। वह कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसका शव आज कमरे में पंखे से लटका मिला। इसकी सूचना मिलते ही जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को वहां से सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि 'सॉरी पापा, इस बार भी मेरा सलेक्शन नहीं हो पाएगा।' स्टूडेंट अपने भांजे रोहित के साथ कोटा के तलवंडी इलाके में रहकर एग्जाम की तैयारी कर रहा था। भांजे रोहित ने बताया कि वो सुबह करीब 10 बजे कटिंग कराने गया था। इसके बाद वो आया, उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से किसी ने भी जवाब नहीं दिया।

इस साल था तीसरा अटेम्प्ट 

रोहित ने बताया कि आम तौर पर भरत इस समय सोता रहता था, तो उसे लगा कि शायद वो सो रहा होगा, लेकिन जब उसने खिड़की से झांककर अंदर का नाजरा देखा, तो उसके होश फाख्ता हो गए।  इसके बाद, रोहित ने फौरन पुलिस और परिजनों को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भरत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भरत के सुसाइड नोट से मालूम पड़ता है कि वो पिछले कई दिनों से मानसिक दबाव झेल रहा था। बता दें कि एक दिन पहले ही कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र ने खुदकुशी कर ली थी।