Cabinet Expansion of MP: मध्य प्रदेश में मोहन यादव कैबिनेट का हुआ विस्तार, रामनिवास रावत ने ली मंत्री पद की शपथ

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार (Cabinet expansion of Mohan Yadav government ) सोमवार को हो गया है। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) ने रामनिवास रावत (Ramnivas Rawat) को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई।

Cabinet Expansion of MP: मध्य प्रदेश में मोहन यादव कैबिनेट का हुआ विस्तार, रामनिवास रावत ने ली मंत्री पद की शपथ

Cabinet Expansion of MP: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार (Cabinet expansion of Mohan Yadav government ) सोमवार को हो गया है। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) ने रामनिवास रावत (Ramnivas Rawat) को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान रामनिवास रावत कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। 

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने दिलाई शपथ

रामनिवास रावत छह बार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए (Elected six times from Vijaypur assembly constituency) हैं। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर रामनिवास रावत को शपथ दिलाई। इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) समेत राज्य सरकार के मंत्री और भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। सीएम मोहन यादव ने रविवार देर शाम राज्यपाल से मुलाकात कर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उनसे चर्चा की थी। तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह नौ बजे रामनिवास रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। राज्य विधानसभा के सदस्यों की संख्या के आधार पर मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए निर्धारित संख्या 34 है। कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत कुल 31 मंत्री थे और अब यह संख्या बढ़कर 32 हो गई है।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के 3 नेता भाजपा में शामिल हुए थे

बता दें कि लोकसभा चुनाव और उससे पहले कांग्रेस के तीन विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। इनमें से एक छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे कमलेश शाह (kamlesh shah) भी हैं, जहां 10 जुलाई को उपचुनाव होना है। इसके अलावा विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत और बीना से विधायक निर्मला सप्रे ने भी भाजपा की सदस्यता ली थी। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए इन तीन सदस्यों में से एक को मोहन यादव मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है। अब मंत्रिमंडल में दो पद ही रिक्त रह गए हैं।

विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक​​ हैं​​​​​ रामनिवास

श्योपुर की विजयपुर सीट से रामनिवास रावत 6 बार के विधायक है। उन्होंने 30 अप्रैल 2024 को कांग्रेस छोड़ी थी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) और बीजेपी जॉइनिंग टोली के मुखिया नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra, head of BJP joining group) की मौजूदगी में रामनिवास रावत ने बीजेपी की सदस्यता ली थी।

इस दौरान रावत ने कहा था, 'हर किसी की इच्छा रहती है कि वह क्षेत्र की जनता के लिए कुछ करे लेकिन जितना विकास मैं चाहता था, नहीं करा पाया। अब बीजेपी में शामिल होकर क्षेत्र को प्रदेश की मुख्यधारा तक ले जाना चाहता हूं।'