Shivpal Yadav: मुख्यमंत्री कपड़े संतों के पहनते हैं लेकिन उन्हें संतों का ज्ञान नहीं है- शिवपाल यादव
सपा नेता शिवपाल यादव शुक्रवार 26 अप्रैल को बदायूं पहुंचे। यहां उन्होंने बेटे आदित्य यादव के लिए चुनाव प्रचार किया। सीएम योगी के चूरन-चटनी वाले बयान पर शिवपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कपड़े संतों के पहनते हैं। लेकिन, संतों का ज्ञान नहीं है।
Shivpal Yadav: सपा नेता शिवपाल यादव (SP leader Shivpal Yadav) शुक्रवार 26 अप्रैल को बदायूं पहुंचे। यहां उन्होंने बेटे आदित्य यादव (Aditya Yadav) के लिए चुनाव प्रचार किया। सीएम योगी (CM Yogi) के चूरन-चटनी वाले बयान पर शिवपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कपड़े संतों के पहनते हैं। लेकिन, संतों का ज्ञान नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जब कहीं सत्यनारायण की कथा होती है, तो कथा के बाद प्रसाद बंटता है। वह उसे चूरन-चटनी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी जितना उल्टा बोलेंगे, उतना जीत का मॉर्जिन बढ़ेगा।
शिवपाल ने सीएम योगी के बयान पर किया पलटवार
सपा नेता शिवपाल यादव ने सीएम योगी के बयान पर हमला बोलते हुए कहा आपको पता होगा कि इस चूरन खाने वाले व्यक्ति ने बहुत लोगों का हाजमा दुरुस्त किया है। शिवपाल ने एक्स पर लिखा, 'ज्ञानी मुख्यमंत्री महोदय, भगवान सत्यनारायण की कथा के पश्चात चूरन नहीं प्रसाद वितरित होता है। पवित्र प्रसाद को चूरन कहना करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है। जहां तक चूरन खाने वाले व्यक्ति का सवाल है, आपको पता होना चाहिए कि इस चूरन खाने वाले ने बहुतों का हाजमा दुरुस्त किया है। शिवपाल यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के बाद बीजेपी बौखला गई है। इसके बाद पीएम मोदी और सीएम योगी गलत बयानबाजी कर रहे है। जनता इनको जबाव देने जा रही है।
सीएम योगी ने शिवपाल को कहा था बेचारा
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि 'मुझे तो बेचारे शिवपाल यादव पर दया आती है। जैसे सत्यनारायण की कथा में एक जजमान होता है वो कथा सुनता है बाद में अन्य लोगों को चूरन बांटा जाता है। तो ये सिर्फ चूरन खाने वाले व्यक्ति ही रह गए हैं। जिसके बाद अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने उन्हें जवाब दिया है।