Dearness allowance: पीएम मोदी का नवरात्री पर केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी का एलान

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी  गई है। महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ये 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।

Dearness allowance: पीएम मोदी का नवरात्री पर केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी का एलान

Dearness allowance: पीएम मोदी ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनएभोगियों को दिवाली की सौगात दी है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी  गई है। महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ये 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।गौरतलब है कि इसका लाभ पेंशनर्स को भी मिलेगा। डीए में बढ़ोतरी के फैसले से सरकारी खजाने पर 12,857 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।

साल 2023 के लिए सरकार ने पहली बार संशोधन करते हुए 24 मार्च, 2023 DA बढ़ाने का ऐलान किया था, तब 38 फीसदी डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था। इसके बाद इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए1 जनवरी, 2023 से मिल रहा है। पेंशनर्स के लिए DR यानी महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी की जाती है। सरकार के इस फैसले से देश के करीब 1 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा होगा और उनकी सैलरी-पेंशन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।