MK Stalin in G20: जी-20 समिट के डिनर में शामिल हुए सीएम स्टालिन, तमिलनाडु में छिड़ी बहस

MK Stalin in G20: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन जी-20 के रात्रिभोज में भाग लेने वाले दक्षिण भारत के एकमात्र मुख्यमंत्री थे। उन्‍होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।

MK Stalin in G20: जी-20 समिट के डिनर में शामिल हुए सीएम स्टालिन, तमिलनाडु में छिड़ी बहस

MK Stalin in G20: नई दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा रात्रिभोज का आयोजन किया गया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन  जी-20 (g20 summit) के रात्रिभोज में भाग लेने वाले दक्षिण भारत (south india) के एकमात्र मुख्यमंत्री थे। उन्‍होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को लेकर  एक नई बहस छिड़ गई है और सोशल मीडिया पर समर्थक और विरोधी के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ((Chief Minister M.K. stalin)) की पार्टी द्रमुक मामले सफाई पेश की है। पार्टी ने कहा है कि यह प्रशासनिक कारणों से एक आधिकारिक बैठक थी। वहीं कई लोगों ने बैठक में भाग लेने के लिए स्टालिन की आलोचना की है, क्योंकि जमीनी स्तर पर केंद्र में भाजपा शासित सरकार के साथ द्रमुक बड़े टकराव में है।

वामपंथी सामाजिक कार्यकर्ता आर.रघुनाथ (R.Raghunath) ने एम.के. स्टालिन पर हमला बोलते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री का जी20 रात्रिभोज (g20 dinner) में शामिल होना अनावश्यक था। उन्हें केरल के मुख्यमंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री की तरह इससे बचना चाहिए था। इस पर तमिलनाडु के लोगों को जो संदेश दिया जाएगा वह अच्छा नहीं होगा और डीएमके (DMK) को काफी सफाई देनी पड़ेगी। हालांकि स्टालिन के समर्थकों का मानना है कि मुख्यमंत्री ने एक अंतरराष्ट्रीय राजनयिक बैठक में भाग लिया है। यह भागीदारी प्रशासनिक और आधिकारिक कारणों से थी।

चेन्नई के द्रमुक नेता शेंथिलनाथन (DMK leader Shenthilanathan) ने कहा कि, मुख्यमंत्री ने बैठक में भाग लिया है क्योंकि यह एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय भागीदारी वाली बैठक है। तमिलनाडु एक प्रगतिशील राज्य है और हमें अपने राज्य का उचित प्रदर्शन करना होगा। शेंथिलनाथन ने कहा कि मुख्यमंत्री राजनीतिक स्तर पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े आलोचक रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय बैठक में भाग लेना पड़ता है जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित कई प्रतिभागी शामिल होते हैं।