J&K: राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 कैप्टन समेत चार शहीद, CM योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

शहीदों की पहचान कैप्टन शुभम, मेजर एमवी प्रांजिल और हवलदार माजिद के रूप में हुई हैं।

J&K: राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 कैप्टन समेत चार शहीद, CM योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

J&K:जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार 22 नवंबर को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक, शहीदों की पहचान कैप्टन शुभम, मेजर एमवी प्रांजिल और हवलदार माजिद के रूप में हुई हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए आगरा निवासी सेना के कैप्टन शुभम गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ है।

जवाबी फायरिंग में आतंकी भी घायल 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही थी।  इस दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें सेना के 4 जवान शहीद हो गए। वहीं इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है। बता दें कि 19 नवंबर को सेना को कालाकोट इलाके के गुलाबगढ़ जंगल में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद से इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, सेना की जवाबी फायरिंग में आतंकी भी घायल हुए हैं। सेना ने उन्हें घेर लिया है। 9 घंटे से ज्यादा समय से एनकाउंटर जारी है। 

सेना ने 5 आतंकियों को किया था ढेर

5 दिन पहले ही कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी। जिस एक घर में आतंकी छिपे होने की सूचना पर भारतीय जवानों ने उस घर को रॉकेट लॉन्चर से उड़ा दिया था। सेना की इस कार्रवाई में 5 आतंकी मारे गए थे। कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में 5 आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। इस ऑपरेशन में सेना को घटनास्थल से आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई थी। 

सितंबर में 2 अधिकारी और डीएसपी हुए थे शहीद

बता दें कि इससे पहले 13 सितंबर को अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ में सेना के 2 अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी शहीद हो गए थे। सुरक्षाकर्मियों को सूचना मिली थी कि आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था। इसके बाद आतंकवादियों की तलाश के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई थी। सेना के कर्नल ने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए आतंकियों पर हमला बोल दिया था। इस दौरान मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए थे।