President in Lucknow: IIIT के दीक्षांत समारोह में पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू, महात्मा गांधी के कथन को किया याद
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए IIIT के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने के बाद राष्ट्रपति सीधा राजभवन पहुंची जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
President in Lucknow: अपने दो दिवसीय लखनऊ दौरे के दूसरे और आखिरी दिन आज मंगलवार 12 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजधानी के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Pratishthan) में हो रहे IIIT लखनऊ के दीक्षांत समारोह (Convocation ceremony of IIIT Lucknow) में शामिल हुईं। इस दौरान राष्ट्रपति ने 315 मेधावियों को उपाधियों और गोल्ड मेडल से विभूषित किया।
IIIT का दीक्षांत समारोह
बता दें कि आज IIIT लखनऊ (IIIT Lucknow) अपना दूसरा दीक्षांत समारोह मना रहा है जिसमें शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू यहां पहुंची हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने 7 मेधावियों को गोल्ड मेडल और 315 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की। इस दौरान राष्ट्रपति के साथ दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) और CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे।
AI पर भी की बात
राष्ट्रपति ने कहा कि AI (Artificial Intelligence) मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। हेल्थकेयर, एजुकेशन और स्मार्ट सिटी (Smart City In UP) में AI और मशीन लर्निंग के फायदे हो रहे हैं। आज भारत 4th इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन (4rth Industrial Revolution) का न केवल महत्वपूर्ण हिस्सा है, बल्कि AI के साथ अन्य टूल्स पर भी काम कर रहा है। भारत सरकार भी AI के प्रति मिशन सेंट्रिक तरीके से काम कर रही है। यूपी सरकार भी यहां के प्रमुख शहरों को AI हब के रूप में डेवलप कर रही है।
दिया 5D का मंत्र
इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 5 D का मंत्र बताया जिसका मतलब है- डिमांड, डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजायर और ड्रीम। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था 11वें पायदान पर थी, अब तीसरे पायदान पर हैं। 55% से कम आबादी की उम्र 25 साल से कम है। देश को विकसित बनाने के लिए सर्वत्र झोंक दें। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ इमोशनल इंटेलिजेंस का भी ध्यान दें। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी इससे लाभ मिले।
महात्मा गांधी के कथन को किया याद
दीक्षांत समारोह (Convocation ceremony of IIIT Lucknow) में छात्रों को उपाधियां और मेडल प्रदान करने के बाद राष्ट्रपति ने सभी को संबोधित किया और इसी के साथ महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi's Quote) के एक कथन को भी याद किया। राष्ट्रपति ने कहा कि IIIT लखनऊ को संसद के अधिनियम द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस का दर्जा दिया गया है। ये दर्जा आपकी योग्यता, सामर्थ्य, और दक्षता का परिचायक है। इस स्टेटस के साथ देश और समाज आपसे आशा करता है कि आप शिक्षा के क्षेत्र में न केवल सर्वोच्च मानकों पर खरे उतरेंगे बल्कि उत्कृष्टता और सर्वश्रेष्ठता के ऐसे आयाम स्थापित करेंगे जो स्वयं में मापदंड होंगे। राष्ट्रपति ने कहा कि महात्मा गांधी का कथन हमेशा याद रखना चाहिए की चरित्र के बिना ज्ञान पाप है (Knowledge Without Character is a Sin)।
मुख्यमंत्री से की मुलाकात
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए IIIT के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने के बाद राष्ट्रपति सीधा राजभवन पहुंची जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को खादी की शॉल और श्री कृष्ण की प्रतिमा भेंट की।
पहला दीक्षांत समारोह
बता दें कि IIIT लखनऊ का पहला दीक्षांत समारोह अप्रैल 2022 में हुआ था और इसका आयोजन राजधानी लखनऊ में स्थित अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में हुआ था। खास बात ये थे कि संस्थान के पहले दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति या राज्यपाल जैसी शख्सियत शामिल नहीं हुई थी।