j&k reorganisation amendment act 2023: सरकार ने लोक सभा में पेश किया जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक-2023

केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोक सभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक- 2023, और केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक- 2023 को पेश कर दिया।

j&k reorganisation amendment act 2023: सरकार ने लोक सभा में पेश किया जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक-2023

j&k reorganisation amendment act 2023: केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोक सभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक- 2023, और केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक- 2023 को पेश कर दिया। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की तरफ से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने सदन में इन दोनों विधेयकों को पेश किया।

गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने विधेयक पेश किया

विधेयक पेश करते समय टीएमसी सांसद सौगत राय (TMC MP Saugata Roy) ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (दूसरा संशोधन) विधेयक- 2023 को सदन में पेश करने का विरोध किया, जिस पर गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने खड़े होकर यह जवाब दिया कि इस विधेयक पर चर्चा के दौरान सरकार तमाम सवालों ( सांसदों द्वारा उठाए गए सवालों) का सदन में जवाब देगी।

ये भी पढ़ें- Winter session of Parliament today's update: अमित शाह ने राज्यसभा में पारित कराने के लिए दो जम्मू-कश्मीर विधेयक किए पेश

आपको बता दें कि मंगलवार को लोक सभा में 2023-24 के अनुपूरक बजट और 2020-21 के लिए अतिरिक्त अनुदान पर आगे की चर्चा भी होनी है।

वहीं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi) भी यह बयान दे चुके हैं कि आईपीसी, सीआरपीसी और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह लेने वाले तीन विधेयकों --- भारतीय न्याय संहिता विधेयक-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक-2023 और भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 में स्टैंडिंग कमेटी द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर कैबिनेट द्वारा पारित किए गए विधेयकों को नए बिल के रूप में आज सदन में पेश किया जाएगा।