Mayawati on India vs Bharat: इंडिया vs भारत मामले में बीएसपी प्रमुख मायावती का बयान, कहा- देश के नाम के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश
देश के नाम में इंडिया हटाकर सिर्फ भारत करने के विवाद में अब बीएसपी की एंट्री हो गई है। बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती ने आज एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि देश के नाम के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है।
Mayawati on India vs Bharat: देश के नाम में इंडिया हटाकर सिर्फ भारत करने के विवाद में अब बीएसपी की एंट्री हो गई है। बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा है कि भारत अर्थात इंडिया देश का एक जाना पहचाना संवैधानिक नाम है और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाते समय इस बात का ध्यान रखा था, लेकिन आज देश के नाम के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है।
मायावती ने यह भी कहा कि बीजेपी के गठबंधन वाले एनडीए को देश के नाम के साथ छेड़छाड़ करने का मौका खुद INDIA गठबंधन ने यह नाम रखकर दिया है। मायावती ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष की यह अंदरूनी मिली भगत का परिणाम लग रहा है।
बीएसपी सुप्रीमो ने इंडिया नाम को लेकर तैयार हुए गठबंधन के नाम को लेकर भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि एनडीए सरकार को इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाना चाहिए और इंडिया गठबंधन के नाम पर कानून बनाकर रोक लगनी चाहिए, मायावती ने कहा कि खुद सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में स्वतः संज्ञान लेना चाहिए।
दरअसल बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने विपक्षी पार्टी द्वारा तैयार किए गए इंडिया गठबंधन में शामिल होने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधनों से अपने आप को अलग रखा है और समय-समय पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों की खिलाफत करती रही हैं।
मायावती ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में वह सत्ता पक्ष और विपक्ष के गठबंधनों से दूर रहकर अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगी।